सिंगापुर की यात्रा के दौरान एक कपल ने ऐसी मुसीबत का सामना किया, जिसे सुनने के बाद आपकी भी हंसी निकल जाएगी. सफर के दौरान कई लोगों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस कपल को एक अजीबोगरीब स्थिति से जूझना पड़ा है. दरअसल इस कपल ने पेरिस से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट का सफर 13 घंटे का था. फ्लाइट के सफर को आमतौर पर बहुत आरामदायक और सुखद समझा जाता है, लेकिन इस कपल के लिए 13 घंटे का ये सफर जिंदगी का सबसे मुश्किल सफर बन गया. 


गिल और वॉरेन प्रेस ने बहुत खुशी-खुसी सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी. हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि फ्लाइट के 13 घंटे के सफर में उनके साथ क्या होने वाला है. जिस फ्लाइट में ये दोनों सफर कर रहे थे, उसी में एक कुत्ता भी मौजूद था, जो उन्हीं के बगल में बैठा हुआ था. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल का सफर तब खराब होना शुरू हो गया, जब बगल में बैठा कुत्ता गैस पास करने लगा और नाक एवं मुंह से हवा और आवाजें निकालने लगा. मुंह से हवा और आवाजें निकालना तक तो ठीक था, लेकिन कपल को सबसे ज्यादा परेशानी कुत्ते द्वारा पास की जा रही गैस की वजह से उठानी पड़ी. 


13 घंटे तक गैस पास करता रहा कुत्ता


कपल का आरोप है कि कुत्ते ने उनके सफर को मुश्किल बना डाला. वह 13 घंटे तक गैस पास करता रहा. कुत्ते के कारण उनका सफर बहुत कठिनाई से गुजरा, जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. इस बात से गुस्साए कपल ने अब सिंगापुर एयरलाइंस पर मुकदमा दर्ज करा दिया है और यह भी मांग की है कि फ्लाइट का किराया उन्हें रिफंड किया जाए. क्योंकि प्रीमियम इकोनॉमी सीट के बगल में बैठे कुत्ते ने उनके सफर को नर्क बना डाला. 


सिंगापुर एयरलाइंस ने दिया मुआवजा


गिल ने बताया कि मैंने सबसे पहले एक भारी खर्राटे की आवाज सुनी. मुझे लगा कि ये शायद मेरे पति का मोबाइल है. हालांकि जब मैंने नीचे देखा तो पाया कि कुत्ता जोर-जोर से सांसें ले रहा था. सिर्फ इतना ही नहीं, वह गैस भी पास कर रहा था, जिससे फ्लाइट में काफी बदबू आने लगी थी.' इस बारे में एयरलाइन से शिकायत करने के कई हफ्तों के बाद कपल को जो मुआवजा मिला, वह 9,854 रुपये (£95) का एक ट्रैवल वाउचर था. कपल ने इस मुआवजे पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि जो असुविधा उन्हें फ्लाइट में हुई, उसके लिए यह काफी नहीं है. इसके बाद सिंगापुर एयरलाइंस ने माफी मांगी और सभी यात्रियों से कहा की कि अगर इस तरह की सिचुएशन आती है तो एयरलाइंस क्रू उनकी मदद में खड़ा रहेगा.


ये भी पढ़ें: घर खुला छोड़कर चला गया किरायेदार, कबूतरों ने बीट कर-करके फ्लैट को बना डाला 'बदबूघर', सदमे में आया मकान मालिक