Viral Video: समाज में रहने वाले हर इंसान की अपनी अलग पहचान है. यहां लड़कियों के लिए अलग और लड़कों के लिए अलग ड्रेस बनाई गई है. आप रणवीर सिंह को तो जानते ही होंगे, जो हमेशा से अपने अतरंगी और लेडीज़ ड्रेसिंग स्टाइल के लिए ट्रोल होते आए हैं. उन्हें कई बार ऐसे कपड़ों में देखा गया है, जिसके कारण उनकी तुलना लड़कियों से कर दी गई है. भारतीय समाज कभी-भी लोगों को उनके मन मुताबिक चलने नहीं देता. वो न सिर्फ बोलने और उठने-बैठने के तरीकों को, बल्कि कपड़े पहनने के स्टाइल को भी कंट्रोल करने की कोशिश करता है. हालांकि शुक्र है कुछ हिम्मत वाले लोगों का, जो समाज की तथाकथित बेड़ियों को तोड़ने का दम अपने बाजुओं में रखते हैं. 


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है. शायद आपने भी इस वीडियो को जरूरी देखा होगा, जिसमें एक शख्स मुंबई लोकल ट्रेन में कैटवॉक करता नजर आ रहा है. इस शख्स का नाम शिवम भारद्वाज बताया जा रहा है, जिन्होंने मुंबई की भरी लोकल ट्रेन में कुर्ते के साथ स्कर्ट पहनकर कैटवॉक किया. उनको देखकर वहां मौजूद यात्री दंग रह गए और घूरने लगे. 'द मैन इन ए स्कर्ट' नाम से मशहूर शिवम भारद्वाज का ये ड्रेसिंग स्टाइल आपको उन कपड़ों को पहनने के लिए सेल्फ-इंस्पिरेशन देगा, जिन्हें आप हमेशा से पहनना चाहते थे, लेकिन 'लोग क्या कहेंगे' के डर से कभी पहन नहीं पाए.


यहां देखें वीडियो...



लोगों ने की सराहना


शिवम एक फैशन ब्लॉगर हैं और इंस्टाग्राम पर हमेशा मेकअप वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. शिवम खुद को एक स्ट्रगलिंग कंटेंट क्रिएटर मानते हैं. वह कहते हैं कि हर कोई उनके कंटेंट की सराहना नहीं करता. हालांकि वो इस बात से हैरान रह गए कि लोगों को उनका स्कर्ट के साथ उनके डेब्यू वीडियो काफी पसंद आया और तो और किसी ने भी उनके ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर नेगेटिव कमेंट नहीं किया.


उन्होंने कहा, 'मैं एक्सपेरिमेंट कर रहा था. इसी के तहत एक दिन मैंने स्कर्ट पहना और उसकी एक तस्वीर लेने का फैसला किया. उस स्कर्ट को पहनकर मैंने जो वीडियो पोस्ट किया था, उसका रिस्पॉन्स चौंकाने वाला था. भले ही उस वक्त मेरे सिर्फ 5000 के लगभग फॉलोवर्स थे, लेकिन किसी ने उसपर कोई नफरती कमेंट नहीं किया. शिवम कहते हैं कि उनकी पोस्ट पर अब ज्यादातर कमेंट पॉजिटिव और सपोर्टिव होते हैं, जैसा कि वो हमेशा से चाहते थे.'


ये भी पढ़ें: जे बात! पता पूछने के 5 रुपये और पते पर पहुंचाने के 10, भारत में खुला नया 'स्टार्टअप', Viral Photo पर लोगों ने खूब लगाए ठहाके