Social Media Viral Video: वक्त के साथ साथ फैशन (Fashion) में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. आज के इस मॉडर्न दौर में कई लोग फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) से कपड़ करवाते हैं. लेकिन कई बार उटपटांग कपड़ों की वजह से डिजाइनर सुर्खियों में आ जाते हैं. हाल ही में अजीबो-गरीब फैशन सेंस वाला एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वीडियो में रैंप वॉक (Ramp Walk) के दौरान मॉडल्स अनोखे और अजीबोगरीब फैशन के कपड़ों में नजर आईं. सोशल मीडिया पर इस वायरल होने के बाद लोग जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को @Figensport नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'मेरे लिए यह कभी फैशनेबल नहीं है, वे क्या कर रहे हैं.' वीडियो में देखा जा सकता है कि रैंप वॉक कर रही मॉडल्स कपड़े टांग कर ले जा रही हैं. वहीं, इस तरह का सीन देखकर लोगों को काफी हैरानी हो रही है. लोगों का रिएक्शन भी देखते ही बन रहा है. फैशन डिजाइनर ने अपनी कल्पना और पूरी मेहनत से इन अजीबो-गरीब ड्रेसेज को बनाया है. लेकिन लोगों का उनका स्टाइल बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. यही वजह है कि इस ड्रेसिंग सेंस पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो को अब तक 20 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, हजारों लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'पता नहीं ऐसे आइडिया मिलते कहां से हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'इस तरह की ड्रेस पहनकर रैंप पर चलना काफी कठिन टास्क है.' एक और यूजर ने लिखा, 'लोग इतना क्रिएटिव कैसे सोच लेते हैं.'