![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
EY के गुरुग्राम के ऑफिस में हुई दिवाली पार्टी, इस वजह से जमकर हुई वायरल
Video: वीडियो गुरुग्राम के EY ऑफिस का है जहां दिवाली के मौके पर लड़कियों ने जो जलवा बिखेरा उसे देखने के बाद आप भी जरूर तारीफ करेंगे. देखिए वायरल वीडियो.
![EY के गुरुग्राम के ऑफिस में हुई दिवाली पार्टी, इस वजह से जमकर हुई वायरल Fashion show held on the occasion of Diwali at EY company office in Gurugram video goes viral EY के गुरुग्राम के ऑफिस में हुई दिवाली पार्टी, इस वजह से जमकर हुई वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/30/919db60248a7c0683b675203089371741730266032306855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: दिवाली पर बाजार हो या घर, ऑफिस हो या गांव हर जगह पर सजावट और रोशनी की बारिश रहती है. इसी दौरान लोग अलग अलग तरह से इस त्योहार को सेलिब्रेट भी करते हैं. हाल ही में गुरुग्राम से दिवाली सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो गुरुग्राम के EY ऑफिस का है जहां दिवाली के मौके पर लड़कियोंने जो जलवा बिखेरा उसे देखने के बाद आप भी तारीफ करने से नहीं थकेंगे.
दिवाली के मौके पर हुआ फैशन शो
अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) के गुरुग्राम ऑफिस में दिवाली प्रोग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, इस वीडियो को कंपनी की एक फीमेल एम्प्लोयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. सीए स्नेहा चंचलानी के जरिए शेयर किए गए वीडियो में कर्मचारियों को पारंपरिक कपड़े पहने हुए दिवाली मनाते हुए दिखाया गया है. वीडियो के वायरल होने की एक वजह ये भी रही कि ऑफिस में दिवाली के मौके पर एक फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें लाल साड़ी पहने एक लड़की रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए दिख रही है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग
लोगों ने तो आज ही मना ली दिवाली
वायरल वीडियो में लाल साड़ी वाली लड़की का डांस देखकर आप आज ही अपनी दिवाली मना बैठेंगे. लड़की का डांस देखकर वहां बैठे कर्मचारियों ने तो अपनी दिवाली मना ही ली है. लाल कारपेट पर चलती लड़की को देख वहां के लोगों के मनोभावों को आप भी खूब समझ रहे होंगे, EY कंपनी में किया गया ये फैशन शो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और हर कंपनी का कर्मचारी यही मिन्नतें कर रहा है कि एक ऐसा प्रोग्राम तो उनकी कंपनी में भी होना चाहिए, जिससे उनकी दिवाली खुशगवार गुजरे.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
नए तरीके को सराह रहे लोग
वीडियो को ca_sneha_chanchlani1 नाम के एक्स अकाउंट से बनाया गया है, जिसे अब तक 1.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इस तरह के आयोजन होने से कर्मचारियों के दिमाग पर हल्केपन का असर पड़ता है. दिवाली पर फैशन शो रखकर EY नया तरीका लोगों को सुझाया है जिसके बाद हर कोई इसे पसंद कर रहा है.
यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)