Trending Lehenga: सोनाक्षी सिन्हा का ये लहंगा आपकी खूबसूरती में लगा देगा चार चांद , जरूर करें ट्राई
Trending Lehenga: सोनाक्षी सिन्हा वैसे तो हर आउटफिट में काफी खूबसूरत लगती है. लेकिन उनका यह लहंगे वाला लुक काफी कमाल का है. अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं, तो ये लहंगा ट्राई कर सकती हैं.
कुछ महीनों बाद शादी का सीजन शुरू होने वाला है. अधिकतर लड़कियां शॉपिंग करने में लगी हुई हैं. अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं और और इसके लिए आपने तैयारी शुरू कर दी है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको सोनाक्षी सिन्हा के उस डिजाइनर लहंगे के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर ही आपका खरीदने का मन करेगा.
अक्सर लड़कियां हेल्दी होने की वजह से कपड़ों को लेकर काफी परेशान रहती हैं. लेकिन अब आपको इस चीज को लेकर भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा का यह लहंगा पहनकर आप एकदम फिट नजर आएंगी.
सोनाक्षी का शानदार लहंगा
सोनाक्षी सिन्हा वैसे तो हर आउटफिट में काफी खूबसूरत लगती है. लेकिन उनका यह लहंगे वाला लुक काफी कमाल का है. आप भी अपनी शादी में सोनाक्षी का ये लहंगा ट्राई कर सकती है. इस लहंगे को बनवाने के लिए आप बाजार से कपड़ा खरीद कर किसी अच्छे टेलर को दे सकती हैं और इस लहंगे को बनवा सकती है. इसके अलावा आप किसी बड़ी शॉप पर इस लहंगे का ऑर्डर दे सकती है.
View this post on Instagram
मैचिंग का डिजाइनर ब्लाउज
लहंगे के साथ आप मैचिंग का डिजाइनर ब्लाउज भी बनवा सकती है. फुल स्लीव्स का ब्लाउज इस लहंगे पर काफी अच्छा लगेगा. इस लहंगे के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने अपने कानों में खूबसूरत से लंबे झुमके पहन रखे हैं. ऐसे में आप भी सटल मेकअप के साथ अपने कानों में सोनाक्षी की तरह इयररिंग पहन सकती हैं. आप अपने हाथों के अंगूठे के पास वाली उंगली में खूबसूरत सी गॉल स्टोन वाली फिंगर रिंग भी पहन सकती हैं. यह आपके लुक को और शानदार बना देगी.
बालों में लगाएं गजरा
ब्लैक कलर का ये लहंगा आपकी शादी में जलवा बिखेर देगा. इस लहंगे के साथ आप लंबा सा ब्लैक कलर का नेट वाला दुपट्टा भी कैरी कर सकती है. इस दुपट्टे को आप अपने हेयर स्टाइल के साथ पिन कर लगा सकती है. अपनी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए आप इस लहंगे के साथ बालों का जुड़ा बना सकती है और साथ में गजरा भी लगा सकती हैं.
लहंगे के कई कलर
जब आप अपना पूरा मेकअप और यह लहंगा पहनकर मेहमानों के बीच उतरेंगी, तो लोग आपकी तारीफ करते थकेंगे नहीं. यही नहीं दूल्हा भी आपसे नजर नहीं हटा पाएगा. अगर आप शादी में ब्लैक कलर का लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप इस डिजाइन का लहंगा दूसरे कलर में बनवा सकती हैं या फिर खरीद सकती है. इस लहंगे में कई कलर आपको बाजार में अवेलेबल हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: इस मानसून सीजन बालों को खूबसूरत रखने के लिए घी का करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे