घर में लेटे शख्स के फास्टैग से अचानक कट गए पैसे, सोशल मीडिया पर शुरू हो गई बहस
Fastag Scam: फास्टैग से जुड़ा काफी हैरान करने वाला मामला देखने को मिल रहा है. जहां एक व्यक्ति घर पर ही बैठा रहा और उसके फास्टैग से पैसे कट गए. मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Fastag Scam: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह की अजीब घटनाएं देखने को मिल जाती है. जहां कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिस पर सुनकर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन वाकई में वह घटना घटी हुई होती है. भारत में अब टोल टैक्स चुकाने के लिए प्रणाली में काफी बदलाव हो चुका है. पहले लोगों को लाइन में लगकर टोल प्लाजा पर खड़े होकर टोल चुकाना पड़ता था.
लेकिन अब इसके लिए फास्टैग आ चुका है. टोल प्लाजा पर पहुंचते ही सेकंड्स में टोल चुका कर आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों को फास्टैग से जुड़ा काफी हैरान करने वाला मामला देखने को मिल रहा है. जहां एक व्यक्ति घर पर ही बैठा रहा और उसके फास्टैग से पैसे कट गए. मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
घर बैठे फास्टैग ने काटे पैसे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मामला काफी अजीब है. जहां एक शख्स घर पर ही बैठा था. जब वह घर पर आराम कर रहा था. तभी अचानक मोबाइल पर एक मैसेज आया. जिसमें फास्टैग से पैसे कटने के बारे में जानकारी थी. शख्स यह मैसेज देख कर काफी हैरान रह गया. क्योंकि वह घर पर बैठा था. ऐसे में फास्टैग से पैसे कैसे कट सकते हैं.
इस बारे में सुंदर दीप नाम के इस शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट @volklub से ट्वीट करते हुए फास्टैग को टैग करके जानकारी दी. जिसमें सुंदरदीप ने लिखा 'हाय! @FASTag_NETC जब मैं घर पर आराम कर रहा हूँ और इस महीने उस रास्ते से यात्रा भी नहीं की है, तो पैसे कैसे कट गए. ये क्या हो रहा है?
Hi! @FASTag_NETC Money is deducted when I am chilling at home and haven’t even travelled to that route this month. What’s going on? pic.twitter.com/LtnONNNwdr
— Sunderdeep - Volklub (@volklub) August 14, 2024
फास्टैग ने दिया जवाब
जब युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फास्टैग को टैग करके इस बारे में पूछा तो फास्टैग ने भी युवक के इस ट्वीट का जवाब दिया. फास्टैग ने अपने जवाब में कहा 'नमस्ते, कृपया गलत कटौती की समस्या की रिपोर्ट करने के लिए जारीकर्ता बैंक के ग्राहक सेवा डेस्क से संपर्क करें। वे आपकी शिकायत की समीक्षा करेंगे और गलत तरीके से काटे गए किराए के लिए उसकी योग्यता के आधार पर चार्जबैक बढ़ाएंगे। धन्यवाद।.' इस पर और भी लोगों के काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' मेरे साथ भी ऐसा दो बार हो चुका है ना बैंक से कोई जवाब मिला और ना ही गवर्नमेंट की संस्थान से.' इंडिया स्कैम्स की कंट्री है.' तो एक बार यूज़र ने कमेंट किया मैं अब ₹10 से ज्यादा बैलेंस ही नहीं रखूंगा.'
यह भी पढ़ें: एग्जाम में नंबर आए कम तो मम्मी-पापा ने पत्थर पर रखकर तुड़वा दिए फोन, वीडियो हुआ वायरल