Stunt Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हमें कई स्टंट वीडियो (Stunt Video) देखने को मिलते हैं. ये यूजर्स को रोमांचित करने के साथ ही काफी मोटीवेट भी करते हैं. फिलहाल कई बार स्टंट के दौरान उसे परफॉर्म कर रहे स्टंटबाज फेल हो जाते हैं, जिस कारण उन्हें काफी चोट भी आती है. वहीं एक छोटे से स्टंट को ठीक से परफॉर्म करने से पहले उन्हें कई बार इस पर काम करना पड़ता है.


हाल ही में एक हैरतअंगेज स्टंट का वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स अपनी बीएमएक्स साइकिल पर एक बैकफ्लिप लगाते नजर आ रहा है. हालांकि यह स्टंट काफी छोटा है. लेकिन जो शख्स इसे परफॉर्म कर रहा है, उसके लिए इतना कर पाना भी काफी मुश्किल लग रहा है.






साइकिल पर लगाई बैक फ्लिप


वीडियो में स्टंट परफॉर्म कर रहे शख्स का शरीर काफी ज्यादा भारी भरकम है. इतने वजनी शरीर के साथ लोग दौड़ने में भी आलस करते हैं. वहीं यह शख्स साइकिल पर बैक फ्लिप लगाकर लोगों को बीच अपना लोहा मनवा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर फूस गॉन वाइल्ड नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है.


वीडियो को मिले 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज


खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 2 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देख यूजर्स अपने हैरानी भरे कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'विश्वास हो तो कुछ भी संभव है'.


यह भी पढ़ें-
Video: पानी से भरे गढ्ढे में जा गिरा बाइक सवार, समय रहते लोगों ने बचाया