Emotional Viral Video: एक पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया के सभी रिश्ते से परे होता है. बेटी के लिए पिता का प्यार और अपने पिता के लिए बेटी का प्यार कभी भी कम नहीं होता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं. जिनमें पिता और बेटी के आपसी प्यार को देख यूजर्स की आंखें भर आती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स का दिल भर गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक पिता के लिए बेटी के निस्वार्थ प्रेम को देखा जा रहा है. वीडियो में एक पिता को रेस्टोरेंट के अंदर किचन काउंटर पर थक कर सोते देखा जा रहा है. तभी अचानक वहां पर उसकी बेटी आ जाती है. जो अपने पिता को सोते देखती है, उसके बाद वह कुछ ऐसा करती है. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने पिता को सोता हुआ देख बेटी बिना शोर किए अपने कोट को उतार कर पिता को सर्दी से बचाने के लिए उनके ऊपर रख देती है. इसके कुछ देर बाद पिता की आंख खुलती है तो वह अपने ऊपर अपने बेटी के कोट को देखता है. जिसे देख उसकी दिल पिघल जाता है और उसे फूट-फूट कर रोते देखा जा रहा है.
वायरल हो रही इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर पीपुल नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के मुताबिक वांग नाम का शख्स मेन्यू प्लान करते वक्त सो गया. उसकी छोटी बेटी ने यह देखा और अपने पिता को गर्म रखने के लिए प्यार से अपना कोट उसके ऊपर रख दिया. क्लिप में बताया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान रेस्तरां चलाने की कठिनाई के बारे में सोचकर वह बहुत भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे.
यह भी पढ़ेंः Video: एक ब्वॉयफ्रेंड के लिए भिड़ी 5 लड़कियां