Father Daughter Viral Video: 'काला पानी' फिल्म के गाने 'अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना' को लोग खूब पसंद करते थे. इस गाने को फिर से एक बार एक पिता और बेटी की जोड़ी ने मिलकर ट्रेंड मे ला दिया है. इस वीडियो को 3 मार्च को अनन्या नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और अभी तक लाखों की संख्या में लोग इसे देख चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दिया है.
वीडियो में यूजर 'अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना' गाने पर अपने पिता के साथ परफॉर्म करते नजर आ रही है. इस गाने को आशा भोंसले और मोहम्मद रफ़ी ने मिलकर गाया था. शीशे के सामने खड़े होकर पिता और बेटी इस गाने को इतनी मधुरता से गा रही है कि लोग इस वीडियो को शेयर करने से नहीं थक रहे हैं. वीडियो को ananyasharmamusic के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 6.1 मिलियन से भी अधिक बार लोगों ने देखा है. वीडियो पर अनेक लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
बाप-बेटी के इस खूबसूरत वीडियो को देख लोगों ने अपने अपने तरीके से अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा-मुझे ये समझने में थोड़ा समय लगा कि ये खास टैलेंट है.एक दूसरे यूजर ने कहा- मुझे लगा कि वीडियो में आप दोनों लिप-सिंक कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसपर मजेदार रिएक्शन दिए हैं. बता दें कि अनन्या एक सिंगर हैं.अनन्या अक्सर अपनी गाने की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.अनन्या के इंस्टाग्राम पर 154k से अधिक फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या मार्केट में आ गया Dark Parle-G? तस्वीरें देखकर लोग हैरान, बोले- 'टेस्ट कैसा होगा?'