Viral Video: अगर आप दिनभर की थकान मिटाने के लिए सोशल मीडिया के कुछ प्यारे वीडियोज का सहारा लेते हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जो एक ही पल में आपके चेहरे से थकान को गायब कर देगा और आप पुराने जमाने के गीतों की दुनिया में खोकर यादों के एक यहीन पर सफर पर निकल पड़ेंगे.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जो यूजर्स की काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में पिता-पुत्री की एक जोड़ी को किशोर कुमार और लता मंगेशकर के लोकप्रिय गीत को गाते देखा जा रहा है. वीडियो में पिता और बेटी 'कल की हसीन मुलाकात के लिए' सॉन्ग को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.






वीडियो सोशल मीडिया के ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. फिलहाल इस वीडियो को जूही सिंह नाम की एक यूजर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है. इंस्टाग्राम बायो के अनुसार जूही एक गायक हैं जो जम्मू की रहने वाली हैं. वीडियो में उन्हें अपने पिता के साथ सही तालमेल बिठाते हुए किशोर कुमार और लता मंगेशकर के हिट सॉन्ग 'कल की हसीन मुलाकात के लिए' को गाया है.






इस वीडियो में जूही के पिता अपने पैर पर थपथपाते हुए गाने को ताल भी देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पिता-पुत्री की यह जोड़ी 1976 की फिल्म चरस में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पर फिल्माए गए गाने को गाते नजर आई है. जिसे देख यूजर्स का दिन बन गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स पिता-पुत्री की जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: छोटे भाई के लिए बड़े भाई ने खरीदे महंगे जूते,