Watch: पिता ने बच्ची के साथ किया प्यारा सा प्रैंक, अगले ही पल बच्ची ने खास अंदाज में लिया बदला
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्रैंक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें एक पिता को अपनी बेटी के साथ प्रैंक करता दिख रहा है.

Trending News In Hindi: आजकल एक दूसरे के साथ प्रैंक करना काफी आम बात हो गई है. प्रैंक के बाद अक्सर एक शख्स का मजाक बनाते देखा गया है, जिसपर उस शख्स को या तो खीझते या फिर उसका बदला एक अन्य प्रैंक से लेते देखा गया है. फिलहाल प्रैंक के हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे, जिसे यूजर्स अपने खाली टाइम में उसे देख खुद को एंटरटेन करने के लिए देखते हैं.
फिलहाल हाल ही में बहुत ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया देखा जा रहा है, जिसे देख यूजर्स काफी गुदगुदा रहे हैं. वीडियो में एक बहुत ही प्यारी बच्ची को देखा जा सकता है. जिसके साथ उसके पिता को छोटा सा प्रैंक करते देखा जा सकता है. जिस पर बच्ची बहुत ही प्यारे अंदाज में अपना बदला लेते दिख रही है. वीडियो देख यूजर्स का दिल इस वीडियो पर आ गया है.
View this post on Instagram
वीडियो में एक रेस्टोरेंट के अंदर एक फैमिली अपना वीकएंड एंडॉय करते दिख रही है. इस दौरान फैमिली ढेर सारा खाना ऑर्डर करती है. जिसमें बच्ची की फेवरेट डिश भी शामिल रहती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची का पिता एक चिप्स पर उसकी फेवरेट डिश को लेकर उसकी ओर खिलाने के लिए अपने हाथ को बढ़ाता है, जैसे ही बच्ची खाने के लिए अपना मुंह खोलती है. पिता उसे अपने मुंह में डाल लेता है. इस पर उसका पिता बच्ची पर हंसने लगता है.
Watch: पूंछ हिला कर ये सांप अपने शिकार को दे रहा मौत की दावत, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
यह पूरा वाक्या बच्ची की मां अपने मोबाइल के कैमरे पर रिकॉर्ड कर रही होती है. अपने साथ प्रैंक होने के बाद बच्ची कुछ सोचती है, जिसके बाद वह एक चिप्स उठाती है और उसके टुकड़े करके अपने पिता को खिलाती है. दो टुकड़े अपने पिता को खिलाने के बाद वह तीसरा टुकड़ा अपनी मां को खाने के लिए देती है. वहीं चिप्स के अंतिम पीस को वह अपनी फेवरेट डिश में लगा कर जल्दी से खा लेती है. इस बीच उसका पिता यह देख सन्न रह जाता है. फिलहाल बच्ची का एक्सप्रेशन सभी के दिल को जीतता दिख रहा है.
Watch: घर में घुसे भालू पर रौब दिखाना पड़ा भारी, गुस्सा देख कांप गई डॉगी और मालकिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

