Video: पिता ने चम्मच से बेटे का किया ऐसा हेयरकट, पब्लिक बोली- ये जादू है..!
Viral Video: वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो में एक पिता अपने बेटे का हेयरकट करता नजर आता है और वो भी चम्मच से.. जी हां बिलकुल ठीक से सुना आपने, नहीं यकीन तो वीडियो देख लो.
Trending Father-Son Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जो अमेरिका का है, जहां एक शख्स रसोई के एक चम्मच से अपने बेटे के बाल काट (Haircut With Spoon) रहा है. इस वीडियो ने ऑनलाइन यूजर्स के होश उड़ा दिए हैं और हर कोई इस पिता के अनोखे टैलेंट को किसी जादू से कम नहीं बता रहा है.
वीडियो में कैमरे के सामने बैठे एक बच्चे को देखा जा सकता है. अगले ही पल इसके पिता को उसका बाल काटते हुए देखा जा सकता है, वो भी रसोई के एक चम्मच की मदद से. इस बात पर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये सच है. इस पूरे वीडियो को कैद करके टाइम-लैप्स में कैप्चर किया गया है, जिसमें शुरू से लेकर हेयरकट के रिजल्ट तक को फास्ट मोशन में देखा जा सकता है. पिता ने कुछ मुख्य हिस्सों को स्लो मोशन में वीडियो में दिखाया है और वीडियो के लास्ट में बच्चे का फाइनल हुआ हेयरकट भी दिखाया है. पिता ने चम्मच से बेटे का ऐसा हेयरकट किया कि पब्लिक के होश ही उड़ गए.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
पिता ने किया बेटे का अनोखा हेयरकट
इस अनोखे और दिलचस्प हेयरकट के वीडियो को इंस्टाग्राम पर ari_rover नाम की आईडी से शेयर किया गया है. पिता बेटे के इस वीडियो को देखकर लोगों ने अपने रिएक्शन कमेंट बॉक्स में दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह प्रतिभा है," एक दूसरे यूजर ने कहा कि, "मुझे नहीं पता कि आपने ये सब कैसे किया, लेकिन ये जादुई है! अच्छा कट." एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "मैंने ऐसा हेयरकट कभी नहीं देखा."
ये भी पढ़ें:
लड़के के बेली डांस ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, जमकर शेयर हो रहा है Video