Swiggy में लगी पापा की नौकरी तो झूम उठी बच्ची, Video में कैद हुए भावुक पल
Viral Video: पिता को स्विगी में नई नौकरी मिलने की खबर सुनते ही बेटी खुश हो जाती है. पिता और बेटी के बीच के ये इमोशनल पल एक वीडियो में कैद हो गए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Swiggy में लगी पापा की नौकरी तो झूम उठी बच्ची, Video में कैद हुए भावुक पल father gets new job in Swiggy made daughter delighted emotional viral video on social media Swiggy में लगी पापा की नौकरी तो झूम उठी बच्ची, Video में कैद हुए भावुक पल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/4732ffede4981f06d1f8fb3143fc78821665995590191452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे इमोशनल वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो यूजर्स का दिल छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो पिता और उसकी बेटी के बीच के उन भावुक पलों को दिखाता है जब पिता बताता है कि उसको एक नई नौकरी मिल गई है, जिसे सुनकर बेटी खुशी से झूम उठती है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस रील (Instagram Reel) में आप देखेंगे कि एक छोटी लड़की, अपने पिता की स्विगी में नई नौकरी लगने का जश्न मना रही है. इस छोटी लड़की के इमोशनल रिएक्शन का ये वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है और शायद आप भी उनकी खुशी को महसूस करके भावुक हो जाएं. इस वीडियो मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
इमोशनल हुए पिता और बेटी
वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक लड़की अपने पिता के घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रही है और पिता आते ही अपनी नई नौकरी लगने की खबर सुनता है. पिता की नौकरी स्विगी में लगती है जिसकी टी शर्ट निकालकर वो अपनी बेटी को दिखता है. टी शर्ट देखकर बेटी खुशी से झूम उठती है और अपने पापा से लिपट जाती है. बेटी खूब उछल उछलकर जश्न मनाती हुई वीडियो में नजर आती है.
वायरल हुआ भावुक वीडियो
पिता और बेटी के ये भावुक पल ऑनलाइन वायरल हो गए हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से अब एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और वीडियो को लाखों लाइक्स भी मिल चुके हैं. वीडियो को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं, जिसकी वजह से व्यूज में लगातार इजाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Zomato डिलीवरी एजेंट म्यूजिक सुनकर गरबा करने लगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)