Nashik Viral Father: सभी मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बेटे की धूमधाम से शादी हो. घर में एक सुंदर सुशील बहू आए. इसके लिए मां-बाप सारे प्रयास करते हैं. जिनकी मां नहीं होती उनके पिता यह सब काम करते हैं. महाराष्ट्र के नासिक में भी एक शख्स की शादी होने वाली थी. शादी लगभग तय हो गई थी घर में तैयारी चल रही थी. बस बारात ले जाकर दुल्हन को घर लाने की देरी थी.


लेकिन तभी लड़के की जिंदगी में ऐसा भूचाल आ गया जिसका सदमा उस जिंदगी भर रहेगा. सोशल मीडिया पर इस मामले को जानकर हर कोई हैरान है कि ऐसा भी हो सकता है. कलयुग के इस बाप ने अपने ही बेटे की होने वाली पत्नी से शादी कर ली. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह मामला. 


बाप ने बेटे की होने वाली पत्नी से की शादी


साल 1994 में अजय देवगन, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और परेश रावल की फिल्म दिलवाले आई थी. जिसका एक डायलॉग आज भी हर किसी के जहन में फेविकोल की तरह चिपका हुआ है. वह डायलॉग है 'हमें तो अपनों ने लूटा'. कुछ ऐसा ही हुआ है महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाले एक युवक के साथ, दरअसल मामला यह है कि एक युवक की शादी एक लड़की से तय हो गई थी.


यह भी पढ़ें: ये डांस नहीं बवाल है! स्कूली लड़की के मूव्स देखकर खुले रह गए लोगों के मुंह, वीडियो हो रहा वायरल


दोनों ही खूब नई जिंदगी के सपने देख रहे थे. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही लड़के के बाप ने लड़के के साथ ऐसी हरकत कर दी. जिसका उदाहरण ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है. लड़के के बाप ने अपने बेटे की होने वाली बहु से भाग कर शादी कर ली. और उस अपने बेटे की सौतेली मां बन कर ले आया. 


यह भी पढ़ें: आंटी तो हैवी ड्राइवर निकलीं! पाकिस्तानी शख्स ने गाड़ी चलाते हुए अपनी मां का वीडियो किया शेयर


बेटा अब तक सदमे में है


जब इस लड़के के पिता ने अपने ही बेटे की होने वाली पत्नी के साथ शादी की और उस उस बेटे की सौतेली मां बनकर घर ले आया. तो बेटे पर मानो बिजली टूट पड़ी हो. यह जानकर उसका मानसिक संतुलन खो गया. वह सदमे में चला गया. उसने बुरे से बुरे ख्याल में भी कभी यह नहीं सोचा होगा कि उसका बाप ही उसके साथ इस तरह की हरकत कर देगा. इस खबर के बाद बेटे ने ताउम्र शादी न करने का सोचा और उसने सन्यासी हो जाने का फैसला कर लिया है. बता दें बाप बेटे नासिक के सिडको शहर में रहते हैं. इलाके में इस खबर के बाद से हड़कंप मच गया है. 


यह भी पढ़ें: इन्हें वापस भेजो! भारतीय शादी में शोर मचने पर कनाडा की महिला को आया गुस्सा