(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Video: चॉपिंग मशीन की तरह बाप-बेटे ने हाथ से काटे टमाटर, स्पीड देख आपके होश उड़ जाएंगे
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक बाप-बेटे के वीडियो ने धमाल मचा दिया है. वीडियो में दोनों ही चॉपिंग मशीन की तरह टमाटर काटते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
Father And Son Chopping Tomato: अक्सर आपने घरों में या होटलों में शेफ या गृहणियों को बड़ी तेज़ी से सब्जियां काटते (Chef Vegetable Chopping Video) हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी बच्चे को एक प्रोफेशनल शेफ की तरह फटाफट सब्जियां काटते हुए देखा है? अगर नहीं, तो हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो को देखिए, जिसमें एक बच्चा अपने पिता के साथ किचन में टमाटर काटता हुए दिख रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप पहले बच्चे के पिता को टमाटर काटते देखेंगे. पिता शेफ है, इसलिए गोली की रफ्तार वो टमाटर काट देता है. इसके बाद बारी आती है बेटे की. बेटे की स्पीड देख इंटरनेट की जनता हैरान हो गई है. बाप-बेटे की जोड़ी ने तो कमाल कर दिया है.
जब हमारे बच्चे, हमसे भी आगे निकल जाएं, उस पल की खुशी शब्दों में बयान नहीं कर सकते.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) August 8, 2022
बस इस पिता की मुस्कान में महसूस कर सकते हैं... pic.twitter.com/NaN6pbN9Wl
किसी प्रोफेशनल से कम नहीं ये बच्चा!
आप वायरल वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि बाप की तरह ही बेटा भी रफ्तार से टमाटर काटता है. टमाटर का साइज भी बिल्कु परफेक्ट होता है. उसे देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता कि वो बच्चा है. वो एकदम शेफ की तरह प्रोफेशनली टमाटर काटता है. हाथ तो मानो चॉपिंग मशीन की तरह चलते हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर आईपीएस अधिकारी Dipanshu Kabra ने शेयर किया है. महज 10 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जब हमारे बच्चे, हमसे भी आगे निकल जाएं, उस पल की खुशी शब्दों में बयान नहीं कर सकते. बस इस पिता की मुस्कान में महसूस कर सकते हैं...'
ये भी पढ़ें- Watch: सांप और कुत्ते के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, देखिए कौन-किसपर पड़ा भारी?
ये भी पढ़ें- Funny: प्यार में बुरी तरह से गिरे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड! वीडियो देख हंसी पर नहीं कर पाएंगे कंट्रोल