फुटबॉल मैच देखते हुए बच्चे ने उतारी पापा की नकल, बेहद क्यूट है ये Video
Viral Video: वायरल हो रहे इस क्यूट वीडियो में आप देखेंगे कि पिता और बेटा दोनों साथ में फुटबाल मैच देख रहे हैं. इस दौरान बेटा, पिता की हुबहू नकल उतारता है.
![फुटबॉल मैच देखते हुए बच्चे ने उतारी पापा की नकल, बेहद क्यूट है ये Video father son watch football match cute reaction viral video फुटबॉल मैच देखते हुए बच्चे ने उतारी पापा की नकल, बेहद क्यूट है ये Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/926a3f66b934a420da4b226ccb1842081672474239556452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Papa Bete Ka Video: ऐसा कहा जाता है बच्चे अपने बड़ों से बहुत जल्दी सीखते हैं. कई बच्चे तो अपने माता-पिता को हुबहू कॉपी करने की कोशिश करते हैं, जो देखने में काफी दिलचस्प और मजेदार लगता है. मासूम बच्चों की ऐसी हरकतें सोशल मीडिया यूजर्स का भी भरपूर मनोरंजन करती हैं. ऐसा ही वीडियो एक छोटे बच्चे का भी वायरल हो रहा है जो अपने पिता के रिएक्शन को तुरंत कॉपी करता है.
फुटबॉल मैच देखते समय अपने पापा की नकल करते एक लड़के का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसका क्यूट रिएक्शन देखकर इंटरनेट यूजर्स का हंस हंसकर बुरा हाल हो रहा है. ये वीडियो जितना क्यूट है उतना ही मजेदार भी है. हम शर्त लगा सकते हैं कि इस वीडियो को आप लूप में देखना पसंद करेंगे.
वीडियो देखिए:
2-year-old Theo watching a game with his dad.. 😂
— Buitengebieden (@buitengebieden) December 27, 2022
🎥 IG: marika.m.hjorth pic.twitter.com/IAmv7DRnBi
बच्चे का रिएक्शन हुआ वायरल
वीडियो में आपने देख कि एक बच्चा पहले तो खुश नजर आता है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है और वो देखता है कि उसके पिता मैच में चल रही सिचुएशन से परेशान हैं, इसलिए बच्चा भी तुरंत पिता को नकल करता है. ये बच्चा अपने दोनों नन्हें हाथों को अपने चेहरे पर रखते हुए निराशा दिखाने लगता है, जो बेहद क्यूट लगता है.
वायरल है बच्चे का वीडियो
ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 64,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है और वीडियो के कमेंट सेक्शन को दिल वाले इमोजी से भर दिया है. लोगों ने पर दिल खोलकर कॉमेंट भी किया है. ज्यादातर यूजर्स ने इस वीडियो को बेहद क्यूट बताया है.
ये भी पढ़ें:
"काला चश्मा" से लेकर "पतली कमरिया मोरी" तक, ये रहे इस साल के टाॅप वायरल Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)