Video: बेटे की शादी पर पिता ने 'बद्तमीज़ दिल' पर मचाया धमाल, डांस स्टेप्स देख यूजर्स दंग
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के पिता को हैरतअंगेज डांस मूव्स लगाते देखा जा रहा है.
Wedding Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन होने के कारण सोशल मीडिया पर भी शादी से संबंधित वीडियो की काफी ज्यादा धूम देखी जा रही है. आए दिन सोशल मीडिया पर शादी कर रहे दूल्हे और दुल्हन से लेकर डांस कर रहे बारातियों के धमाकेदार वीडियो सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें दूल्हे के पिता को धमाकेदार डांस करते देखा जा रहा है.
अक्सर शादी के दौरान रिश्तेदार और दोस्तों को खुशी में झूमते देखा जाता है. एक पिता के लिए उसके बेटे की शादी उसके लिए जिंदगी में सबसे ज्यादा खुशी का दिन होता है. ऐसे में अक्सर माता और पिता को अपने बेटे की शादी के दौरान खुलकर डांस करते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक पिता को अपने बेटे की शादी के मौके पर बदतमीज दिल सॉन्ग पर थिरकते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
दूल्हे के पिता ने किया डांस
वायरल हो रही वीडियो में दूल्हे के पिता को रणबीर कपूर के फेमस डायलॉग पर परफॉर्म करने के बाद 'बदतमीज दिल' सॉन्ग पर हैरतअंगेज मूव्स लगाते हुए डांस करते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. अक्सर दूल्हे के पिता नॉर्मल डांस करते नजर आते हैं. वहीं यह शख्स अपनी फूर्ती और फास्ट डांस स्टेप्स से सभी को अपना दीवाना बना रहा है.
वीडियो को मिले 1 मिलियन व्यूज
फिलहाल वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर होते देखा जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर टुगेदर एंड फॉरएवर वेडिंग कोरियोग्राफी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 1 मिलियन तकरीबन 11 लाख से ज्यादा व्यूज और एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: घर में निकला सांप तो महिला ने किया हैरतअंगेज रेस्क्यू,