Trending News: समय के साथ-साथ लोगों में बढ़ते मोटापे (Obesity) की समस्या को स्वास्थ्य विशेषज्ञ बेहद गंभीर मानते हैं. मोटापे को कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के प्रमुख कारक के तौर पर भी जाना जाता है. एक ताजा अध्ययन से पता चला है कि एक वयस्क का वजन अगर निश्चित सीमा से बढ़ता है तो उससे उसकी मौत भी हो सकती है. अधिक मोटापा हमेशा से ही सेहत के लिए हानिकारक रहा है, लेकिन उससे मौत की संभावना पहली बार साबित हुई है.
37 साल की उम्र में हुई मौत
दरअसल, ब्रिटेन (Britain) के 'सबसे मोटे' शख्स (fattest Man) की 37 साल की उम्र में मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार एक समय इस शख्स का वजन का 350 किलो के करीब पहुंच गया था. जब इलाज के लिए इस शख्स को अस्पताल में ले जाया गया था, तो उनके बड़े साइज के कारण डॉक्टर्स को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के निवासी मैथ्यू (Matthew Crawford) की पिछले हफ्ते मौत हो गई. मैथ्यू को ब्रिटेन का 'सबसे मोटा' आदमी माना जाता था. बताया गया कि मैथ्यू के ऑर्गन्स ने काम करना बंद कर दिया था. वो पिछले कई सालों से बीमार थे.
मैथ्यू अपने 350 किलो वजन के करण 2018 में चर्चा में आए थे. उस समय उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो बड़े शरीर की वजह से उन्हें वॉर्ड में एंटर करने में भी मुश्किल हो रही थी. इतना ही नहीं, 2018 में उन्हें लिटाने के लिए 4 बेड एक साथ लगाए गए थे. तमाम सुविधाओं के कारण अस्पताल ने उन्हें लंबा-चौड़ा बिल थमाया था. उनके एक हफ्ते के बेड का बिल करीब 7 लाख रुपये था, जबकि महीने भर का बिल करीब 39 लाख रुपये था.
अपने वजन के बारे में क्या बोलते थे मैथ्यू?
मैथ्यू कहते थे- 'अगर तुम लोगों को सच पता होता तो अलग नजरिये से सोचते. मैं कभी भी बाहर का खाना नहीं लाता था. यह बस एक-दो बार ही हुआ होगा. मै सिर्फ मां के हाथ का बना खाना खाता हूं. सेपसिस (Sepsis) की गंभीर बीमारी की वजह से मुझे यहां आना पड़ा.'
ये भी पढ़ें- Watch: रेस्टोरेंट पहुंचे बेघर बच्चों के साथ वेटर ने किया ऐसा सलूक, वीडियो देख हर किसी को आया गुस्सा
ये भी पढ़ें- Viral: 10वीं कक्षा पास करने पर केरल के छात्र ने खुद को बधाई देने के लिए लगाया पोस्टर, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात