प्राइवेट स्कूल में पहली क्लास की फीस चार लाख रुपये से ज्यादा, बस का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश
एक्स पर एक पोस्ट में, एक यूजर ने एक बार फिर इस बात पर जोर डाला है कि मध्यम वर्ग के लिए "अच्छी शिक्षा एक केवल एक सपना ही है. इस पोस्ट में स्कूल की फीस 4.27 लाख रुपये बताई गई है.
Trending News: पूरे भारत में प्राइवेट स्कूलों में बढ़ती फीस पेरेंट्स के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है, जिससे इसे अफोर्ड करने और एवन क्लास एजुकेशन पर बहस छिड़ गई है. कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट अत्यधिक ट्यूशन फीस के साथ-साथ स्कूल में होने वाली दूसरी एक्टिविटी, बुक्स और बस सर्विस के लिए एक्स्ट्रा पैसे मांगते हैं, जिससे मिडिल क्लास फैमिली पर भारी आर्थिक बोझ पड़ता है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इन मुद्दों को उठाया है, लेकिन जमीनी स्तर पर बहुत कुछ नहीं बदला है. एक्स पर एक पोस्ट में, एक यूजर ने एक बार फिर इस बात पर जोर डाला है कि मध्यम वर्ग के लिए "अच्छी शिक्षा एक केवल एक सपना ही है.
एक साल की स्कूल फीस 4.27 लाख रुपये!
जयपुर के एक प्राइवेट स्कूल की फीस का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शख्स ने बताया कि वह अपनी बेटी का इस स्कूल में क्लास 1st में एडमिशन दिलाने की सोच रहा था, लेकिन मैं यह जानकर हैरान रह गया कि इस स्कूल में पूरे साल की फीस 4.27 लाख रुपये तक पहुंच रही है. ऋषभ नाम के शख्स ने अपनी बेबसी जाहिर करते हुए कहा कि भारत में अगर अच्छी शिक्षा लेनी है तो आपको यही कीमत चुकानी पड़ेगी. क्या आप साल के 20 लाख रुपये कमाने के बाद भी इस अफोर्ड कर सकते हैं?- नहीं... ऋषभ ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया उसमें स्कूल फीस को अलग अलग टुकड़ों में तोड़कर बताया गया था जिसमें ड्रेस और बस का किराया जानकर तो आप अपना सिर ही पीट लेंगे.
Good education is a luxury - which middle class can not afford
— RJ - Rishabh Jain (@rishsamjain) November 17, 2024
My daughter will start Grade 1 next year, and this is the fee structure of one of the schools we are considering in our city. Note that other good schools also have similar fees.
- Registration Charges: ₹2,000
-… pic.twitter.com/TvLql7mhOZ
बस भाड़ा एक लाख से ज्यादा, ड्रेस 20 हजार रुपये की!
जो पोस्ट शेयर की गई उसमें फीस की डिटेल्स कुछ इस तरह से थी....रजिस्ट्रेशन फीस- 2000 रुपये, एडमिशन फीस- 40 हजार रुपये, कोशन फीस 5000 रुपये जो कि रिफंडेबल है. कुल मिलाकर एनुअल स्कूल फीस 2 लाख 52 हजार रुपये तक चली गई. इसके अलावा बस का किराया 1 लाख 8 हजार रुपये. किताबें और स्कूल ड्रेस 20 हजार रुपये. जिसे मिलाकर साल का कुल खर्च 4 लाख 27 हजार रुपये आंका गया. पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
सरकारी स्कूल में पढ़ाओ, बोले यूजर्स
पोस्ट को @rishsamjain नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 3 हजार से ज्यादा बार रिपोस्ट किया जा चुका है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई इतनी दिक्कत है तो सरकारी स्कूल में पढ़ाओ. एक और यूजर ने लिखा...ड्रेस का पैसा 20 हजार..कोई जारा या फिर मफ्ती से लाकर दे रहे हैं क्या. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...1 लाख 8 हजार बस किराया...ये बस उड़ती भी है क्या.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक