Trending Video: न्यू हैम्पशायर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल है जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस वीडियो में एक मां का अपने बच्चों के प्रति समर्पण (डेडिकेशन) दिखाया गया है. यह एक भालू मां है जो अपने बच्चों की भूख मिटाने के लिए कार की खिड़की में कूद कर उसमें रखे चिप्स के पैकेट चुरा रही है. घटना का क्लिप सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है और इसकी चर्चा हर कोई कर रहा है.
कार की टूटी खिड़की से बच्चों के लिए चिप्स चुराती दिखी मादा भालू
जेफ्री स्टार ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाया गया कि मादा भालू बार्टलेट में एक कार में चढ़ रही है और कुछ वक्त के तक कार के अंदर ही रहती है, इसके बाद वो अपने साथ चिप्स का एक थैला लेकर बाहर निकलती है. जेफ्री ने बताया कि कार की खिड़की को टेप से बंद किया गया था क्योंकि यह टूटी हुई थी, लेकिन भालू ने इसे अपने पंजों से बिना किसी परेशानी के काट लिया और वो अंदर घुस गई. इसके बाद वो चिप्स का थैला लेकर अपने बच्चों के पास चली गई. न्यू हैम्पशायर मछली और खेल विभाग की मानें तो भालू काफी ज्यादा मौकापरस्त होते हैं और जब उन्हें प्राकृतिक खाना नहीं मिलता तो वह इंसानों के खाने पर नजर रखते हैं और मौका मिलते ही इसे चुरा लेते हैं.
देखें वीडियो
इससे पहले भी सामने आए हैं इस तरह के वीडियो
इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें एक भालू इंसानी बस्ती में घुसकर खाने का पैकेट चुराकर भागता हुआ दिखाई दिया था. भालू आमतौर पर सर्वाहारी होते हैं जो शाकाहार और मांसाहार दोनों को खाना पसंद करते हैं. हालांकि यह कई बार खूंखार भी हो जाते हैं जिससे इनमें कई भालू आदमखोर भी पाए जाते हैं. इस तरह से इंसानी बस्तियों में भालुओं का आना किसी तरह से सुरक्षा से समझौता हो सकता है.
यह भी पढ़ें: अमेजन ने दो साल बाद भेजा कैंसल ऑर्डर वाला प्रेशर कुकर, यूजर्स बोले- दूसरे गोले से आया