Female Cop Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो अक्सर ही वायरल होते रहते हैं. खास बात ये है कि लोग भी ऐसे वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला पुलिस फेमस गाना यिम्मी-यिम्मी पर डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यहां तक कि कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर अपना रिएक्शन भी दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपने गाने यिम्मी-यिम्मी को लेकर ट्रेंड में हैं. वहीं, इंटरनेट यूजर्स भी इस गाने पर रील बनाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक रील महिला पुलिस ने भी बनाया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. महिला पुलिस के डांस मूव्स कमाल के हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @richachetryofficial1 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिस पर खबर लिखे जाने तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, लोग इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखें वीडियो.
वायरल वीडियो पर लोगों ने किया ऐसा रिएक्शन
वीडियो देखकर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "प्यार आ गया." एक और यूजर ने लिखा, "एक्ट्रेस से बेटर डांस." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "बार बार देख रहा हूं..." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी महिला पुलिस का डांस वीडियो वायरल हुआ हो.
ये भी पढ़ें-
Funny Video: आपके घर में भी मौजूद हैं इतनी शैतान बिल्लियां? वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी