Trending News: केरल में हाथियों की एक बड़ी आबादी रहती है. जिसके कारण कई बार आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक पुलिस स्टेशन पर एक हथिनी और उसके बच्चे को उत्पात मचाते देखा गया है. फिलहाल वीडियो देख हर कोई हैरान हो रहा है.


केरल में हाथियों के हमले अक्सर क्षेत्र के स्थानीय लोगों को परेशान करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख कर पता चलता है कि इस बार हाथियों के निशाने पर आम जनता के बजाय पुलिस वाले आ गए हैं. हाल ही में एक ट्विटर पर की गए एक पोस्ट में केरल पुलिस ने दिखाया कि कैसे एक हाथी की जोड़ी ने एक पुलिस स्टेशन में घुसने की कोशिश करते हुए वहां मौजूद सभी पुलिसवालों की सांसें अटका दी थी.






फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो में परम्बिकुलम पुलिस स्टेशन में एक मादा हाथी और उसके छोटे से बेटे को लोहे के ग्रिल वाले गेट को धक्का देने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. क्लिप को मलयालम में कैप्शन दिया गया है, "परंबिकुलम पुलिस स्टेशन पहुंचने पर मां और बच्चे ने क्या किया, यह जानने के लिए वीडियो देखें."


इसे भी पढ़ेंः
Watch: कीचड़ में प्री-वेडिंग फोटोशूट, पोज देते-देते गिरा कपल, फिर जो हुआ उसे देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी


 केरल पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वहीं उसने इस वीडियो को मजेदार बनाने के लिए इसमें लोकप्रिय मलयालम फिल्मों के डायलॉग और म्युजिक को एडिट किया है. फिलहाल केरल में हाथियों की ऐसी मुठभेड़ निश्चित रूप से कोई नई बात नहीं है. वहां अक्सर हाथियों की आवाजाही के दौरान हादसे होते देखे गए हैं. 



इसे भी पढ़ेंः
Watch: राफ्टिंग बोट पर स्वैग में बैठना लड़कों को पड़ा भारी, लोग बोले- मजा शुरू होने से पहले ही हो गया खत्म!