Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों जानवरों के कई तरह के वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जहां कुछ वीडियो में जंगली खूंखार जानवर शिकार करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ अन्य जंगली जानवर अपने परिवार के साथ देखे जाते हैं. जानवर भी इंसानों की ही तरह सामाजिक जीव होते हैं. जो जंगलों में रहने के बाद भी अपने परिवार का ध्यान रखते हैं.
इंसानों की ही तरह जानवर भी अपने बच्चों का ध्यान रखते और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते नजर आते हैं. जानवर अक्सर बच्चों को अपने अनुभव शेयर करते नजर आते हैं. जहां शेर और बाघ अपने बच्चों को शिकार के हुनर सीखाते नजर आते हैं. वहीं दूसरे जीव खुद को बचाने और खाना खोजने की तकनीक सीखाते देखे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
बच्चे को रोड पार करना सीखा रही हथिनी
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी Supriya Sahu ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक हथिनी को उसके बच्चे के साथ ही उसके दल में देखा जा रहा है. इस दौरान वह अपने बच्चे को जंगल के बीच से गुजर रही सड़क को सावधानी के साथ पार करना सीखा रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि हथिनी भी सड़क पार करने से पहले कभी बाएं तो कभी दाएं देखती है. इसके बाद ही वह सड़क पार करती है.
यूजर्स को भाया वीडियो
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'मां हाथी अपने बच्चे को सड़क पार करना सिखाती नजर आ रही है' लिखा हुआ है. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 40 हजार से ज्यादा व्यूज और 8 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स इस वीडियो को दिल छू लेने वाला बता रहे हैं. कुछ ने मां के प्यार को दुनिया में सबसे खास बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: हथौड़े की मार से लोहार ने पैदा कर दी आग