Trending News: पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर अक्सर ही लोगों को सिगरेट और मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह से आग (Fire) न लग जाए. पेट्रोल पंप पर आग का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. आगे लगने के कारण तेज धमाका होने के साथ ही काफी बड़ी मात्रा में नुकसान होने की संभावना रहती है.


फिलहाल पेट्रोल पंप को किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाने के लिए वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं. आग बुझाने के लिए कई यंत्र रखे जाते हैं. हाल ही के दिनों में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख पहले तो यूजर्स की सांसें थम जाती हैं और अंत में वीडियो को देख हर किसी की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है.






कार पर अग्निशामक का करने लगी छिड़काव


वायरल हो रही इस क्लिप में एक पेट्रोल पंप पर एक शख्स को अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाते देखा जा रहा है. एक कार चालक अपनी कार लेकर आता है. तभी पेट्रोल भर रही पंप की महिला कर्मचारियों को कुछ गड़बड़ लगती है और वह कार के नीचे से निकल रही तेज रोशनी को आग समझ उसे बुझाने के लिए तेजी से उस पर अग्निशामक का छिड़काव करने लगती हैं.


कार की लाइट को समझ बैठी आग


इस दौरान कार सवार सभी लोग भाग जाते हैं लेकिन महिला कर्मचारी हिम्मत दिखाते हुए डटी रहती हैं और एक के बाद एक अग्निशामक के सिलेंडर खाली कर देती हैं. वीडियो के अंत में कार चालक को वापस आकर अपनी कर को ऑफ करते देखा जा रहा है. जिस पर वह तेज लाइट भी बंद हो जाती है.


वायरल हुआ वीडियो


यह देख सभी यूजर्स अपना पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी जिसे आग समझ महिला कर्मचारी इतनी मेहनत कर रही होती हैं, वह वास्तव में कार की लाइट होती है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर तेजी से वायरल(Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Presidential Elections 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जेपी नड्डा के घर 1 घंटे तक चली बीजेपी की मीटिंग, जल्द हो सकता है बड़ा एलान!


Presidential Election: 21 जून को शरद पवार की अगुवाई में होगी विपक्ष की बैठक, ममता बनर्जी नहीं होगी शामिल