बेवकूफ बनाकर लड़कों को कैसे यूज किया जाए? सोशल मीडिया पर महिला इनफ्लुएंसर के वीडियो से मचा बवाल
Priyanka Tyagi Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर काफी बवाल हो रहा है. प्रियंका त्यागी नाम की इस महिला में वीडियो टिप्स दे रही है कि क्लब में हैंडसम अमीर लड़कों को कैसे फंसाए.
![बेवकूफ बनाकर लड़कों को कैसे यूज किया जाए? सोशल मीडिया पर महिला इनफ्लुएंसर के वीडियो से मचा बवाल female influencer tells how to use boys by fooling them video gets viral. बेवकूफ बनाकर लड़कों को कैसे यूज किया जाए? सोशल मीडिया पर महिला इनफ्लुएंसर के वीडियो से मचा बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/b73594be31f1c89a331f484f68f4b2311704979959004907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समाज में लड़कों और लड़कियों को बराबर का दर्जा देने की बहुत सारी बातें कहीं जाती है. लेकिन आज भी कई जगह ऐसी हैं जहां लड़कों को तवज्जो दी जाती है. तो वहीं कई जगह ऐसी भी हैं जहां लड़कियों को तवज्जो ज्यादा मिलती है. मसलन अगर लड़की किसी लड़के पर कोई केस कर दे तो उस लड़के को खुद को बेकसूर साबित करने में काफी वक्त लग जाता है. कोई माने न माने लेकिन कानूनी प्रक्रिया में लड़कियों के तवज्जो जरूर मिलती है.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की ने लड़को को लेके ऐसी बात कही है. जो किसी के गले नहीं उतर रही है. अगर यही बात किसी लड़के ने लड़की को लेकर कही होती तो यकीनन उस पर अब तक के दर्ज हो गया होता.
लड़की ने दिए लड़के फंसाने के टिप्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर काफी बवाल हो रहा है. प्रियंका त्यागी नाम की इस महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. इस वीडियो में लड़की कहती हुई सुनाई दे रही है कि क्लब में हैंडसम अमीर लड़कों को कैसे फंसाए.
इसके बाद वो वीडियो में पूरी बात बताती है. कैसे क्या करें. अंत में लड़की कहती है. ऐसे लड़के सिर्फ बिल देने के लिए होते हैं. दिल देने के लिए नहीं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करीब दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
लोगों ने खूब निकाला गुस्सा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'सीईओ ऑफ गोल्ड डिगर.' तो वही एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'दिल्ली में पार्टी करने वाली हर छापरी लड़की की कहानी.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'औकात नहीं है तो जाते ही क्यों हो.' एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा है 'भीख मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है दीदी आपका.'
यह भी पढ़ें: न पापा, न मम्मी, न किसी रिश्तेदार ने, इस शख्स को जिसने दिलवाई कार नाम सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)