Video: दिल्ली मेट्रो में महिला सिंगर की हुई पिटाई, किसी ने नहीं की मदद, लोग बनाते रहे वीडियो
Delhi Metro Girls Fight: दिल्ली मेट्रो से महिलाओं की बीच लड़ाई का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दो महिलाएं आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रही हैं.
![Video: दिल्ली मेट्रो में महिला सिंगर की हुई पिटाई, किसी ने नहीं की मदद, लोग बनाते रहे वीडियो Female singer beaten up in Delhi Metro, no one helped, video goes viral Video: दिल्ली मेट्रो में महिला सिंगर की हुई पिटाई, किसी ने नहीं की मदद, लोग बनाते रहे वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/e0428b5e7b5f007de9fb82e0c0386cad1705912557035907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज के दौर में कहीं पर भी कोई घटना होती है तो. वह लोगों की नजरों से ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पाती. इंटरनेट के दौर में कहीं अगर कोई घटना होती है. तो लोग तुरंत उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते है. जिससे वह लाखों लोगों तक पहुंच जाता है. पिछले कुछ समय में दिल्ली मेट्रो में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं. जो काफी आश्चर्यजनक थे. दिल्ली मेट्रो से महिलाओं की बीच लड़ाई का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दिल्ली मेट्रो में हुई मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है. इसमें दो महिलाएं आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रही हैं. एक महिला सीट पर बैठी होती है. तभी उसे दूसरी महिला हाथ से मारने की कोशिश करती हैं. यह देखने के बाद सीट पर बैठी महिला का पारा चढ़ जाता है. और वह खड़े होकर उस महिला से बहस बाजी करने लगती है. इतने में ही वह महिला दूसरी महिला पर अटैक कर देती है उस पर लात घूंसे बरसा देती है. खुदको सिंगर बता रही महिला धमकी देते हुए कहती है कि मैं तुम्हें सबक सिखाऊंगी.
तुम मुझे जानती नहीं हो. मैं एक सिंगर हूं, आर्टिस्ट हूं राइटर हूं. मेट्रो के डिब्बे में बाकी खड़े लोगों में से कोई भी बीच बचाव करने नहीं आता है. कुछ महिलाएं इस पूरी घटना की वीडियो बनाती हुई भी दिखाईं देती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 58 हजार के करीब बार देखा जा चुका है.
Kalesh b/w Two Ladies inside Delhi metro over Seat issues
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 22, 2024
pic.twitter.com/BW4b2L60py
लोग ले रहे हैं मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दिल्ली मेट्रो के इस लड़ाई के वीडियो को देखने के बाद लोग भी खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' रोज का है इनको बोलो जय श्री राम बोले.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'औरत की लड़ाई. घर से मेट्रो पहुंच गई. ऐसे ही एक दिन ऑफिस से भी दिखेगी.'
यह भी पढ़ें: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बीच पाकिस्तान में क्या-क्या हो रहा ट्रेंड? हैरान कर देंगे लोगों के बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)