दिन में पढ़ाई, रात में काली कमाई! स्कूल टीचर के OnlyFans वीडियो ने मचाया बवाल, यूजर्स बोले कोई तो रोक लो
जहां स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स ने अपने बच्चों की टीचर को एडल्ट साइट पर पहचान लिया, बस फिर क्या था. हो गया जमकर बवाल जो अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

Trending News: शिक्षक को बच्चे का दूसरा पैरेंट माना जाता है. बच्चा अपने परिवार से दूर जब स्कूल पढ़ने जाता है तो जीवन की कई सारी बातें और सबक वहीं से सीखता है और इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार होते हैं वहां पढ़ाने वाले शिक्षक. लेकिन कैसा हो कि जिस स्कूल में आपके बच्चे पढ़ रहे हों वहां की टीचर ही एडल्ट साइट पर वीडियो बनाकर बेचते हुए पकड़ी जाए? रह गए ना हैरान. हाल ही में ऐसा ही एक मामला इटली से सामने आया है, जहां स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स ने अपने बच्चों की टीचर को एडल्ट साइट पर पहचान लिया, बस फिर क्या था. हो गया जमकर बवाल जो अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
दिन में पढ़ाती और रात को...
खबर है कि इटली में बच्चों के लिए एक कैथोलिक स्कूल की टीचर को ओनलीफैंस मॉडल के रूप में काम करते हुए पकड़े जाने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, माता-पिता में से एक ने 29 साल की एलेना मारगा को एडल्ट वेबसाइट पर अपनी वीडियो बेचते हुए पहचान लिया और व्हाट्सएप ग्रुप चैट और फेसबुक के जरिए से दूसरे बच्चों के माता-पिता को सूचित कर दिया. जिसके बाद ऐसा बवाल मचा कि टीचर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया.
शिकायत मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई की, लेकिन मारागा ने इसका विरोध किया. उन्होंने तर्क दिया कि अपने खाली वक्त में उन्होंने जो किया, उससे किसी और को कोई नुकसान नहीं हुआ, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका लगभग 1,200 यूरो (1.1 लाख रुपये) प्रति माह का वेतन है जो उनके लिए काफी नहीं पड़ता है. "इसलिए मैंने पहले से ही दूसरे करियर के बारे में सोच लिया था. मैं ऐसे दोस्तों को जानती हूं, जो बहुत अच्छी कमाई करते हैं. मैंने सोचा कि मुझे अपने शरीर के अंगों पर गर्व है और मैं उन्हें दिखाना चाहती हूं,"
टीचर की कमाई पूरी नहीं पड़ रही
आगे टीचर ने कहा..."मुझे बच्चों को पढ़ाना बहुत पसंद है, यह मेरा पेशा है. लेकिन मैं इंटरनेट पर इससे कहीं ज्यादा कमाती हूं. मैंने एक महीने पहले ओनलीफैंस शुरू किया, कुछ हद तक मनोरंजन के लिए, कुछ हद तक जिज्ञासा के लिए, कुछ हद तक यह देखने के लिए कि क्या आप वाकई पैसे कमा सकते हैं. एक दिन में मुझे एक महीने का वेतन मिल जाता है."
अब यूजर्स ने सुनाई खरी खरी
गौरतलब बात यह है कि मारागा के पास शैक्षिक विज्ञान में डिग्री है और उसे कैथोलिक नर्सरी स्कूल में काम करने का पांच साल का एक्सपीरिएंस है. अब सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह, पैसा कमाने के और भी तरीके हैं, एक एडल्ट स्टार से बच्चों को क्या खाक पढ़ाएंगे. एक और यूजर ने लिखा....कोई तो रोक लो मैडम को. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये मैडम तो दिन में टीचर और रात की स्टार निकली, भई गजब दिमाग लगाया है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

