Trending Video: सोशल मीडिया के दौर में हर किसी को बस वायरल होने की पड़ी है. सोशल मीडिया पर वायरल होने और फेमस होने के लिए लोग किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ते और ना ही किसी की जान की परवाह करते हैं. अपनी वीडियो वायरल करवाने के चक्कर में लोग ऐसे ऐसे प्रैंक करते हैं कि सामने वाले की जान को भी मुसीबत में डाल देते हैं.


ऐसा ही एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला यूट्यूबर एक महिला को झील में कूदने का चैलेंज देती है, इसके लिए वो महिला को 20 डॉलर ऑफर करती है. जब महिला चैलेंज लेकर कूद जाती है और डूबने लगती है तो बेशर्म यूट्यूबर उस महिला को वहां अकेले छोड़कर भाग जाती है. इसके बाद कुछ दूसरे लोग आकर महिला को बचाने की कोशिश करते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


20 डॉलर के लिए झील में लगाई छलांग


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि नताली रेनॉल्ड्स नाम की एक महिला यूट्यूबर लाइव स्ट्रीम कर रही थी. इस दौरान वो लोगों को 20 डॉलर का चैलेंज देकर झील में गोता लगाने को कहती है. एक महिला उसका चैलेंज स्वीकार करके झील में कूद जाती है. महिला को तैरना नहीं आता इसके बावजूद भी महिला पानी में छलांग लगा देती है. लेकिन इसके बाद जो होता है वो डराने वाला था.


झील में कूदी महिला तैरना ना जानने के कारण पानी में डूबने लगती है, जैसे ही नताली रेनॉल्ड्स को पता चलता है कि उससे कितनी बड़ी गड़बड़ हो गई है वो तुरंत वहां से भाग खड़ी होती है. हालांकि कुछ लोग आकर बाद में उस डूबती महिला को बचाने का प्रयास जरूर करते हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स महिला यूट्यूबर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब नताली रेनॉल्ड्स से ऐसी गलती हुई हो. नताली रेनॉल्ड्स इससे पहले भी ऐसी कई गलतियां कर चुकी है.


देखें वीडियो



यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को ReKicked नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है और अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइक किया है. ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कैसी बेशर्म लड़की है, अपने फायदे के लिए दूसरे की जान को खतरे में डालकर निकल गई. एक और यूजर ने लिखा...मूर्ख महिला..20 डॉलर के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस यूट्यूबर को गिरफ्तार किया जाए.


यह भी पढ़ें: शख्स ने दिल्ली पुलिस से कहा 'मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे', पुलिस का जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे