जनसंख्या की वजह से दुनिया के कई देश टेंशन में रहते हैं. कुछ देश ज्यादा जनसंख्या की वजह से परेशान हैं तो कई देश जनसंख्या लगातार घटने की वजह से नई-नई तिकड़म लगा रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल रूस का भी है, जहां प्रजनन दर इस वक्त सबसे कम है. ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के युवाओं को ऐसी सलाह दे दी, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोर-शोर से हो रही है.
दरअसल, पुतिन ने देश के युवाओं से कहा है कि काम के बीच मिलने वाले समय का इस्तेमाल करके उन्हें शारीरिक संबंध बनाने चाहिए. पुतिन ने रूसियों से अपील की है कि कार्यस्थलों पर दोपहर के भोजन और कॉफी ब्रेक के दौरान वक्त मिलने पर संबंध बनाएं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर राष्ट्रपति पुतिन को अपने देशवासियों से इस तरह की अपील क्यों करनी पड़ रही है.
रूस
रूस में कुछ सालों से प्रजनन दर काफी घट चुकी है. व्लादिमीर पुतिन ने देश की गिरते जन्म दर को संभालने के लिए ये अपील की है. पुतिन ने कहा कि देश के सामने इस समय एक संकट है, हम आबादी की कमी से जूझ रहे हैं और इससे निपटने के लिए युवाओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की तरफ ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: क्या आप कभी गए हैं बार, पब, क्लब या लॉन्ज? जानिए इनमें क्या होता है अंतर
रिपोर्ट में क्या आया सामने
मेट्रो की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस में प्रजनन दर यानी महिला के अपने जीवन में बच्चे पैदा करने की दर 1.5 है. जानकारी के मुताबिक एक देश की जनसंख्या को स्थिर बनाए रखने के लिए ये दर 2.1 होनी चाहिए. इससे कम होने पर आबादी घटने लगती है. ऐसे में रूस की आबादी तेजी से घट रही है. इसने देश की सरकार के सामने गंभीर चिंता पैदा कर दी है. एक तरफ कम बच्चे पैदा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन से युद्ध की वजह से भी बड़ी तादाद में रूसी युवाओं ने देश छोड़ा है. इस तरफ ध्यान दिलाते हुए पुतिन ने लोगों से दफ्तरों में कॉफी ब्रेक, लंच ब्रेक के समय शारीरिक संबंध बनाने और ज्यादा बच्चे पैदा करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें:मिड टर्म में इस्तीफा देने के बाद नए सीएम को कैसे मिलती है जिम्मेदारी, जानिए कैसे होता है पावर ट्रांसफर
रूस की आबादी घट रही?
पुतिन ने कहा कि रूसी लोगों का संरक्षण हमारी सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता है. रूस का भाग्य इस बात पर निर्भर करेगा कि हममें से कितने लोग वहां होंगे. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का सवाल है और इसे हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. रूस की स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर येवगेनी शस्तोपालोव ने पुतिन की बात का समर्थन करते हुए कहा कि काम की वजह से बच्चे पैदा ना करने का बहाना लोग करते हैं. उनके लिए राष्ट्रपति वर्क प्लेस पर शारीरिक संबंध बनाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि काम में बहुत व्यस्त होने की बात कहना एक बेकार बहाना है.
बता दें कि पुतिन इससे पहले भी रूस की जनसंख्या में गिरावट को लेकर लोगों के सामने चिंता व्यक्त कर चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने रूसी महिलाओं से कम से कम आठ बच्चों को जन्म देने और बड़े परिवार बनाने का आग्रह किया था. दरअसल रूस की जन्म दर 1999 के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. इस साल जून के महीने में बच्चों के जन्म की संख्या एक लाख से नीचे आ गई है. रोसस्टैट की ओर से पब्लिश आंकड़ों के मुताबिक 2024 की पहली छमाही में रूस में 599,600 बच्चे पैदा हुए थे, जो 2023 की इसी अवधि की तुलना में 16,000 कम है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जुलाई में कहा था कि यह देश के भविष्य के लिए विनाशकारी है. बता दें कि सोशल मीडिया पर पुतिन की यह सलाह चर्चा का मसला बन चुकी है. कुछ लोगों का कहना है कि इससे रूस में महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ सकता है. वहीं, एक यूजर ने तो पूछा है कि ऐसी सलाह देने का आइडिया आखिर पुतिन को आया कैसे?
ये भी पढ़ें: दिल्ली की नई सीएम आतिशी की इतनी है नेटवर्थ, जानें उनकी हर महीने की कमाई