क्रिस्टियानो रोनाल्डो-कोका कोला विवाद पर फेविकोल का विज्ञापन हुआ वायरल, इंटरनेट पर आए ऐसे कमेंट्स
फेविकोल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो-कोका कोला विवाद को फनी टच देते हुए अपना नया ऐड पेश किया है. इस ऐड को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इंटरनेट पर ये खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
![क्रिस्टियानो रोनाल्डो-कोका कोला विवाद पर फेविकोल का विज्ञापन हुआ वायरल, इंटरनेट पर आए ऐसे कमेंट्स Fevicol did the best marketing on the Cristiano Ronaldo-Coca Cola controversy, users liked the ad क्रिस्टियानो रोनाल्डो-कोका कोला विवाद पर फेविकोल का विज्ञापन हुआ वायरल, इंटरनेट पर आए ऐसे कमेंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/18/f2006cf9fc623b6e72523625c5ec92c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेविकोल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो-कोका कोला विवाद को एक अलग एंगल देकर अपनी मार्केटिंग के लिए उसका इस्तेमाल किया है. फेविकोल ब्रांड ने विवाद का इस्तेमाल फनी ऐड बनाने के मक्सद से किया है. फेविकोल ने अपना ये ऐड ट्विटर पर शेयर किया है.
जो अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल फेविकोल के विज्ञापन में प्रेस कॉन्फ्रेंस टेबल पर एडहेसिव फोटोशॉप्ड दो बोतलें रखी हैं. वहीं ऐड के साथ कैप्शन में लिखा है 'न बोतल हिलेगी, न ही वैल्यूएशन गिरेगी'. साथ ही 'हाय नी मेरा कोका कोका कोका कोका' लिख कर कोका कोला कंपनी पर कटाक्ष किया है.
जानकारी के मुताबिक हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोका-कोला की दो बोतलें उठाईं और अपने सामने से उन्हें हटाकर पानी की बोतल सामने रखी, जिसके चलते रोनील्डो की कॉन्फ्रेंस खत्म होने से पहले कोका-कोला के शेयर $ 56.10 से $ 55.22 तक गिर गए थे. इस घटना के बाद से लोगों ने रोनाल्डो के कोका-कोला स्नब पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए. वहीं इस कड़ी में अब फेविकोल भी शामिल हो गया है.
यूजर्स को पसंद आ रहा ट्वीट
फेविकोल के ऐड वाले ट्वीट को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 21,000 से ज्यादा 'लाइक्स' मिले हैं, और लोग ब्रांड के मार्केटिंग के तरीके की काफी तारीफ कर रहे हैं.
यूजर्स का रिएक्शन
यूजर्स फेविकोल के नए ऐड की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने कमेंट कर इसे 'शानदार मार्केटिंग' बताया है. वहीं एक यूजर ने लिखा 'फेविकोल के विज्ञापन 2 दशकों से भी ज्यादा समय से लगातार शानदार रहे हैं'. दरअसल फेविकोल ने अपने रचनात्मक विज्ञापन अभियानों से भारतीयों की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Lambda COVID-19 New Variant: 29 देशों में मिला कोविड-19 का नया लैम्ब्डा वेरिएंट, WHO ने की पुष्टि
जापान ने जुलाई से नगर पालिकाओं को वैक्सीन पासपोर्ट जारी करने की अनुमति देने की योजना बनाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)