दुनियाभर में भारत की छवि एक शानदार पर्यटक देश के रूप में होती है. उत्तर में बर्फ से ढके पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान के मरूस्थल और ऊंची पहाड़ियों से लेकर घने जंगलों और सुंदरवन तक काफी कुछ पर्यटन के नजरिए से हमारे देश को खास बनाता है. ऐसे में अपने देश की इन घरोहरों को सुरक्षित रखना हमारा सबसे पहला कर्तव्य है.


फिलहाल इन दिनों कई अराजक तत्वों ने अपनी मौज-मस्ती के बहाने इन पर्यटन स्थलों को खतरे में डाल दिया है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर लद्दाख से सामने आया है, जिसमें पर्यटकों के एक समूह को गैर-जिम्मेदाराना हरकत करते देखा जा रहा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखी जा रही है.






जिग्मत लद्दाखी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लद्दाख में प्राचीन पैंगोंग झील पर कार चला रहे कुछ युवकों का वीडियो शेयर किया है. वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी गुस्से में लाने के साथ ही झकझोर कर रख दिया है, जिसे देखने के बाद हरकोई इन पर्यटकों को अपराधी बताते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.






वायरल हो रही क्लिप में तीन लोगों को एक ऑडी में पैंगोंग झील से गुजरते हुए देखा जा रहा है. वहीं झील पर शराब की बोतलों के साथ एक फोल्डेबल टेबल और कुर्सी भी देख सकते हैं. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो लद्दाख में शूट किया गया है. लेकिन पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की यह एक लापरवाह रवैया है. वहीं वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूजर्स को काफी गुस्से में इन पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है.


इसे भी पढ़ेंः
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो हिस्सों में बंटा एयरक्राफ्ट, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


कोलकाता में खुला एशिया का पहला खास कैफे, HIV पॉजिटिव स्टाफ सर्व कर रहे कॉफी