शादी के बाद जंग के मैदान में उतरे दूल्हा दुल्हन! इस रस्म के दौरान हुई कुश्तम पछाड़, देखें वीडियो
Viral Video: दूध के बर्तन में अंगूठी खोजते हुए दुल्हन ने दूल्हे को ऐसा धक्का मारा कि दूल्हा दूध के बर्तन में जा गिरा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Video: सीजन की शादियों के रूझान आने शुरू हो गए हैं. कहीं भाभियां कमर मटका रही हैं, तो कहीं ऑन कैमरा सुहागरात मनाई जा रही है. इन सभी के बीच अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है जहां दूल्हा दुल्हन अंगूठी खोजने की रस्म के चलते एक दूसरे से भिड़ गए और कुश्तम पछाड़ा हो गए. दूध के बर्तन में अंगूठी खोजते हुए दुल्हन ने दूल्हे को ऐसा धक्का मारा कि दूल्हा दूध के बर्तन में जा गिरा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शादी की रस्म के दौरान एक दूसरे से भिड़े दूल्हा दुल्हन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के पास बैठे दूध के बर्तन में अंगूठी खोजने में इतना मशगूल हो गए कि वो भूल गए कि ये सिर्फ एक खेल है, लेकिन मानों दोनों के सिर पर जीतने का भूत सवार था और दोनों कसम खाकर आए थे कि आज तो जीत कर ही जाना है. दुल्हन ने अंगूठी खोजते वक्त इतनी जोर से दूल्हे को खींचा कि दूल्हा बेचारा दूध के बर्तन में जा गिरा. इसके बाद तो बस दुल्हन ने बेचारे दूल्हे को ऐसा कोई मौका ही नहीं दिया कि वो बर्तन में हाथ भी घुमा सके.
View this post on Instagram
दूध के बर्तन में जा गिरा दूल्हा
शादियों में मजेदार रस्में हमेशा खुशियों और हंसी-मजाक का माहौल बनाती हैं, लेकिन एक अनोखी शादी में यह रस्म तनाव और झगड़े की वजह बन गई और दूल्हा दुल्हन आपस में ही एक दूसरे से गुत्थम गुत्था हो गए. मामला अंगूठी खोजने की रस्म के दौरान का है, जब दूल्हा-दुल्हन के बीच अंगूठी पानी से खोजने की रस्म चल रही थी, तभी दोनों पर जीतने का भूत इस तरह सवार हुआ कि दोनों एक दूसरे पर चढ़ बैठे. शादी की इस परंपरागत रस्म में दूल्हा और दुल्हन को पानी के बर्तन में डाली गई अंगूठी खोजनी होती है. रस्म के दौरान दूल्हे ने मजाक में दुल्हन की अंगूठी छिपा दी, जिससे दुल्हन नाराज हो गई. इसके बाद क्या था, दूल्हन ने बर्तन में ऐसा हाथ घुमाया कि दूल्हे को जीतने का मौका ही नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
पूरा परिवार डरा हुआ है, बोले यूजर्स
वीडियो को The Ultimate Trolls नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 5 लाख 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पूरा परिवार डरा हुआ है. एक और यूजर ने लिखा...ऐसी बहू आ जाए तो पूरे घर को बर्बाद कर देगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई के साथ धोखा हुआ है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो