Trending News: पति-पत्नी के बीच झगड़े होना और फिर सुलझ जाना ये आम बात है. कहते हैं अगर रिश्तों में मिठास के साथ थोड़ी बहुत खटास ना हो तो वो रिश्ता परफेक्ट नहीं कहलाता. हालांकि, कई बार इस झगड़े की वजह रिश्तों में तलाक की नौबत आन पड़ती है. लेकिन क्या आपने कभी पढ़ा या सुना है कि किसी रिश्ते में तलाक की नौबत सरसों के तेल की वजह से आई हो? जी हां, सोशल मीडिया पर एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पति-पत्नी के बीच सरसों के तेल को लेकर ऐसा झगड़ा हुआ कि वो तलाक के दरबार तक आ पहुंचे. क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं.


जेब खर्च को लेकर हुआ झगड़ा, सरसों के तेल तक कैसे पहुंचा


उत्तर प्रदेश के आगरा में सरसों के तेल की वजह से पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ पहुंची, रिश्ता तेल की फिसलन में ऐसा फिसला कि सीधा परिवार परामर्श केंद्र की दीवार से जा टकराया. वजह बना सरसों का तेल. दरअसल, आगरा के रहने वाले इस कपल की शादी 2020 में बड़े धूमधाम से हुई थी, लेकिन कुछ ही सालों में दोनों के बीच जेब खर्च को लेकर आपस में झगड़े होने लगे. बताया जा रहा है कि पति अपनी बीवी को खर्च के लिए पैसे ही नहीं देता था, जब भी पत्नी उससे हाथ खर्च के पैसे मांगती, पति तुरंत मना कर देता. इसके बाद पत्नी घर में रखे सरसों के तेल को अपने मायके जाकर बेच आती थी, जिसकी भनक पति को लग गई.


पुलिस तक पहुंचा मामला


भनक लगते ही दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और नौबत तलाक तक आ पहुंची. झगड़ा होते-होते एक रोज विवाद ऐसा बढ़ गया कि पत्नी अपने मायके चली गई और बीते दो महीनों से वो मायके में ही रह रही थी. इन बीच पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर दी, जिसे बाद में परिवार परामर्श केंद्र को स्थानांतरित कर दिया गया, यहां दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया गया और कपल का तलाक टल गया. दोनों की काउंसलिंग करने के बाद सरसों के तेल का मामला शांत हुआ.


यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा


यूजर्स ने लिए मजे


सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ, यूजर्स मजे लेने के लिए कूद पड़े. एक यूजर ने लिखा...जब खर्च करने की हैसियत ही नहीं है तो शादी करते क्यों हो? एक और यूजर ने लिखा...शादी करके लाए हो तो जिम्मेदारी निभाओ, वरना किसी की लाइफ के साथ खेलने का अधिकार तुमको किसने दिया? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ओह भाई, सरसों के तेल के लिए पुलिस में चले गए. गजब हो गया.


यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान