Fight Between King Cobra And Python: सांप की ज्यादातर प्रजातियों को खतरनाक माना जाता है. क्योंकि इनमें इतना जहर भरा होता है कि एक साथ कई इंसानों की मौत हो सकती है. इंसान जब भी सांप को अपने आसपास भटकते देखता है, वहां से समय रहते निकल जाना या उसे मार देना ही बेहतर समझता है. क्योंकि सांप का जहर कई बार इलाज लेने तक का समय नहीं देता. लेकिन तब क्या हो, सांप की सांप से ही भिड़ंत हो जाए? शायद ही आपने कभी सांपों को एक दूसरे भिड़ते देखा होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अजगर और किंग कोबरा की भिड़ंत देखने को मिल रही है.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर और किंग कोबरा का आमना-सामना हो गया है. जहां अजगर किंग कोबरा के शरीर से लिपटा हुआ है तो वहीं किंग कोबरा ने अजगर को अपने मुंह में जकड़ा हुआ है. दोनों ही एक दूसरे को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. अजगर और किंग कोबरा को देखकर लग रहा है कि दोनों में किसी बात को लेकर घमासान हो गया है. इसलिए सबक सिखाने को लिए दोनों ने ही एक दूसरे को अपने अपने तरीके से जकड़ा हुआ है. 


अजगर और किंग कोबरा दोनों ही खतरनाक


एक यूजर ने दावा किया कि अजगर के प्रेशर के कारण पहले किंग कोबरा मरा, फिर किंग कोबरा के जहर के कारण 30 मिनट बाद अजगर मरा.' हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. अजगर और किंग कोबरा दोनों ही सांप की प्रजातियों सबसे पॉवरफुल माने जाते हैं. अजगर भले ही विषरहित होते हों, लेकिन ये किसी को भी जकड़कर उसका कुछ सेकंड में ही काम तमाम कर सकते हैं. जबकि किंग कोबरा बहुत ही जहरीला सांप माना जाता है. ये एक बार में इतना जहर उगल सकता है कि लगभग 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो सकती है.


ये भी पढ़ें: कुत्ते ने खराब कर दी ट्रैक्टर की सीट, तो जल्लाद ड्राइवर ने उसे सरेआम फांसी पर लटकाया, सामने आया खौफनाक VIDEO