Trending Video: भारतीय रेल को लेकर तरह तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी टीटी की दादागिरी तो कभी बेटिकट यात्रियों की सीनाजोरी तो कभी यात्रियों की भीड़ भाड़. लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें ना तो यात्री लड़ रहे हैं ना टीटी दादागिरी कर रहा है. अब आप सोचेंगे कि जब यात्री नहीं है टीटी नहीं है तो फिर वीडियो वायरल क्यों हो रहा है. दरअसल, वीडियो में दो सांड अपनी दादागिरी के चलते ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. वायरल वीडियो में एक रेलवे क्रॉसिंग पर दो सांड इस कदर लड़े कि उन्होंने वहां से गुजर रही रेलगाड़ी के पहिए ही थाम दिए.आइए आपको बताते हैं मजेदार वीडियो के बारे में. 


लड़ते रहे सांड हॉर्न देता रहा ड्राइवर


वायरल वीडियो एक रेलवे क्रॉसिंग का है, जहां पर ट्रेन के आने का समय होने पर गेटमैन ने फाटक को बंद कर दिया था.इतने में दो सांड लड़ते हुए आए और फाटक के बीचों बीत कुस्तम पछाड़ा करने लगे. दोनों सांड लड़ ही रहे थे कि वहां एक मालगाड़ी आ पहुंची. सांडों को लड़ता देख ट्रेन ड्राइवर ने भी गाड़ी के ब्रेक लगा दिए. अब ड्राइवर और गेटमैन दोनो खड़े खड़े सांडों की लड़ाई देखने लग गए. दोनों इस इंतजार में लग रहे थे कि कब इनकी लड़ाई खत्म हो और कब वो ट्रेन को लेकर आगे बढ़ें. लेकिन सांड थे कि हटने का नाम ही नहीं ले रहे थे.


देखें वीडियो






गेटमैन ने डाला पानी तो ड्राइवर ने हॉर्न मारकर की कोशिश


बीच पटरी पर ट्रेन के आगे चल रहे दो सांडों के युद्ध को रुकवाने के लिए गेटमैन और ट्रेन ड्राइवर अपनी तरफ से कोशिश करते रहे. गेटमैन ने सांडो पर पानी डाला तो ट्रेन ड्राइवर लगातार हॉर्न देता रहा. इतने में लड़ते हुए सांड गेटमैन की तरफ दौड़े तो गेटमैन भी डरकर दीवार पर चढ़ गया. लेकिन फिर वही ढाक के तीन पात. सांड लड़ते हुए वापस ट्रेन के आगे चल दिए. लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में ट्रेन ड्राइवर और गेटमैन को कोई समाधान मिलता नजर नहीं आया.


यूजर्स ने यूं दिए रिएक्शन


Arhant Shelby नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 78 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स ने भी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा...Bull शेयर मार्केट भी गिरा सकता है और ट्रेन भी रुकवा सकता है. एक और यूजर ने लिखा...ट्रेन जाए भाड़ में, अपनी लड़ाई नहीं रुकनी चाहिए सांड भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पहले आवारा मवेशियों की वजह से कार वाले रुका करते थे, अब ट्रेन भी रुकने लग गई है.


यह भी पढ़ें: Video: घोड़े पर नहीं बुलडोजर पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, छतों पर खड़े देखते रहे लोग- वीडियो वायरल