Wedding Ceremony Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन काफी तेज है, आए दिन शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में शहनाई की गूंज सुनाई देती ही रहती है. सोशल मीडिया पर भई शादियों के कई वीडियो यूजर्स का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. दरअसल शादियों के दौरान दूल्हे और दुल्हन की एंट्री के साथ ही डांस कर रहे बाराती भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.


हाल ही में बर्तन पीट-पीट कर रहे बारातियों के साथ ही हैरतअंगेज अंदाज में शादी के मंडप में दुल्हन की एंट्री के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हैरान करते देखा जा रहा है. इसमें बारातियों को आपस में भिड़ते देखा जा रहा है. जिससे शादी समारोह में खलबली मचते नजर आ रही है.






शादी के दौरान मचा बवाल


वायरल हो रही एक वीडियो में ऊंचे प्लेटफॉर्म पर दूल्हा और दुल्हन को जयमाल की रस्म के दौरान खड़ा देखा जा रहा है. इस दौरान दुल्हन आरती की थाली हाथों में लेकर दूल्हे की आरती करती नजर आ रही है. तभी नीचे भीड़ में लड़ाई शुरू हो जाती है. पहले तो दूल्हा और दुल्हन इस लड़ाई और हल्ले से बेफिक्र नजर आते हैं. वहीं बाद में दूल्हे का ध्यान लड़ाई पर जाते ही, वह लड़ाई को शांत कराने की कोशिश के लिए नीचे आने की कोशिश करते देखा जा रहा है.


वीडियो देख यूजर्स दंग


इसी दौरान एक महिला दूल्हे को रोक देती है और लड़ाई के बीच नहीं जाने की सलाह देती है. लड़ाई के दौरान शादी की रिकॉर्डिंग कर रहे ड्रोन भी पीछे हटते नजर आ रहे हैं. फिलहाल शादी समारोह में हुई इस लड़ाई के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे यूजर्स लगातार सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर करते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: ब्रेकअप वाली स्टोरी- आ गया स्टोरी में नया मोड़