Fighter Jet Crash Viral Video: कई बार खराब मौसम की वजह से प्लेन क्रैश हुए हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इस बीच अमेरिका से एयर शो का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल यहां एयर शो के दौरान जेट क्रैश हो गया.
उस जेट में दो लोग सवार थे जो बाल-बाल बचे. वीडियो में नजर आ रहा है कि रिहायशी इलाके के ऊपर से उड़ान भरते समय पायलट और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति जेट से बाहर निकल आए और अपने-अपने पैराशूट खोल लिए. यह वीडियो काफी खतरनाक है.
उड़ते विमान से कूदे दो शख्स
इससे पहले आपने एयर शो के दौरान स्टंट करने के कई वीडियो देखे होंगे. लोग स्काई डाइविंग कर अलग-अलग तरह से स्टंट कर एडवेंचर का मजा लेते हैं. यह वीडियो थंडर ओवर मिशिगन एयर शो का है जिसमें नजर आ रहा है कि समुद्र के ऊपर एक जेट में अचानक धमाका होता है जिसके बाद उसमें सवार पायलट और एक अन्य शख्स बाहर निकाल जाते हैं और अपने-अपने पैराशूट की मदद से नीचे आ जाते हैं. वहीं वह जेट कुछ दूर जाकर रिहाइशी इलाके में ब्लास्ट कर जाता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि उस विमान के ब्लास्ट के बाद पूरा इलाका धुआं-धुआं हो जाता है.
पार्किंग से टकराकर विमान हुआ ब्लास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान से पैराशूट के सहारे नीचे आने वाले दोनों शख्स बेलेविले झील में उतरे. दोनों ही शख्स सुरक्षित हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बताया गया कि दुर्घटना से पहले पायलट और बैक सीटर सफलतापूर्वक विमान से बाहर निकल गए. वहीं दोनों शख्स के कूदने के बाद विमान ने अपार्टमेंट परिसर की पार्किंग में खाली पड़े वाहनों को टक्कर मारी. वहीं इस एयर शो और अपार्टमेंट परिसर में कोई भी घायल नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: अचानक घर के नीचे से खिसकने लगी जमीन, चीख-पुकार के बीच दब गई कई जिंदगियां, हिमाचल से सामने आया खौफनाक VIDEO