मगरमच्छों के बीच शुरू हो गई भयानक लड़ाई, लगे एक-दूसरे को चीरने फाड़ने, सामने आया खौफनाक VIDEO
Crocodile Viral Video: वायरल वीडियो दोनों मगरमच्छ एक-दूसरे की जान के प्यासे बने हुए हैं. दोनों एक दूसरे को जबरे में जकड़े हुए नजर आ रहा है. यह काफी खौफनाक वीडियो है.
Crocodile Viral Video: मगरमच्छ काफी खूंखार जानवर होता है. पानी के अंदर इस जानवर का मुकाबला करना आसान नहीं है. कई बार तालाब पार करते हुए जानवरों पर मगरमच्छ के द्वारा हमला करने के वीडियो वायरल हुए हैं. हालांकि कई बार ऐसा करते हुए मगरमच्छ के दांव उल्टे भी पड़े हैं. इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक मगरमच्छ दूसरे मगरमच्छ पर हमला करता नजर आ रहा है. यह वीडियो काफी डरावना है क्योंकि दोनों मगरमच्छ इसमें एक-दूसरे से बुरी तरह लड़ रहे होते हैं.
एक-दूसरे की जान के प्यासे बने मगरमच्छ- Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों मगरमच्छ खतरनाक तरीके से एक-दूसरे पर हमला करता नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं. वीडियो में नजर आ रहा है दोनों खूंखार जानवर एक-दूसरे को अपना निवाला बनाना चाहते हैं.
View this post on Instagram
दोनों मगरमच्छ हमला करने के दौरान एक-दूसरे के शरीर को दांतों से चीरने-फाड़ने लगते हैं. इस दौरान दोनों खुद को एक-दूसरे से छुड़ाने की भी पूरी कोशिश करते हैं. वहीं लड़ाई के दौरान एक मगरमच्छ के दांतों से दूसरा मगरमच्छ छूट जाता है, लेकिन यह पहले मगरमच्छ के पूंछ को दांतों के बीच दबाए होता है.
कभी भी हमला कर देता है मगरमच्छ
हालांकि थोड़ी देर बाद दोनों मगरमच्छ एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं. दोनों तालाब के किनारे एक-दूसरे को दबोचे हुए थे. वैसे तो मगरमच्छ कुछ ही समय में मुकाबला करते हुए दूसरे जानवर को चीड़-फाड़ सकता है, लेकिन कई ऐसे भी वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें जंगली जानवर मगरमच्छ का शिकार कर उसे पानी से बाहर लाए हैं.
वहीं बीते दिन एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक शख्स तालाब में मगरमच्छ को मांस का टुकड़ा देने गया था. मगरमच्छ ने उसी पर जानलेवा हमला कर दिया था. वह शख्स किसी तरह अपनी जान बचाकर तालाब से बाहर आया था.
ये भी पढ़ें: Australia: इस कपल ने तो हद ही कर दी! कुत्तों के साथ दरिंदगी करता था, फिर बनाता था गंदी Video, जानिए पूरी खबर