(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Optical Illusion: इस फोटो में छिपी है एक बत्तख, तेज दिमाग वाले 10 सेकंड्स में ढूंढ लेंगे
Viral Optical Illusion Picture: इस फोटो में छिपी बतख को 10 सेकंड्स में ढूंढकर बता सकते हैं आप, अगर आपने कर दिखाया तो सच में आपकी नजर बाज से भी तेज है.
Trending Duck Puzzle: हम आपके लिए रोजाना कोई न कोई पजल लेकर आते हैं ताकि आपकी दिमागी कसरत होती रहे और आप दिन प्रति दिन और भी ज्यादा बुद्धिमान होते रहे. ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों में छिपे जानवरों या किसी ऑब्जेक्ट को सीमित समय में ढूंढ निकालना होता है. इससे दिमाग की कसरत भी हो जाती है साथ ही साथ बढ़िया टाइम पास भी हो जाता है. ऐसे पजल को सॉल्व करने से कॉन्सनट्रेशन पावर बढ़ाने में भी हेल्प मिलती है.
ऑप्टिकल इल्यूजन की इस सीरीज में हम आपके लिए एक नई चित्र पहेली लेकर आज फिर हाजिर हैं. ये तस्वीर भी आज आपकी नजरों और दिमाग की अच्छी खड़ी कसरत कराएगी. तो पेश है आज की ‘खोजो तो जानें’ की तस्वीरतो लीजिए ढूंढ निकालिए इस चित्र में छिपी एक बत्तख को.
आपको इस पिक्चर में मौजूद एक बत्तख को खोज निकालना है, लेकिन याद रहे कि आपके पास केवल 10 सेकंड का समय है, ताकि ये मालूम पड़ सके कि आपकी नजरें कितनी पारखी हैं. इस तस्वीर में गांव का दृश्य दिखाई से रहा है और कई बड़े बुजुर्ग भी बैठे हुए इस चित्र में नजर आ रहे हैं. अब इसी चित्र में एक बत्तख भी है जिसको आसानी से नहीं देखा जा सकता है, लेकिन यदि आप दिमाग को एकाग्र करेंगे तो निश्चित ही इसे जल्द ढूंढ पाएंगे.
यहां है बत्तख
चलिए आपका समय अब समाप्त हो गया है. जिन लोगों ने तय समय में बत्तख को ढूंढ लिया है वो अपने लिए तालियां बजा सकते हैं. जिन लोगों ने अभी तक बत्तख नहीं ढूंढी है तो वो ऊपर दिए गए चित्र में उससे एक सर्कल के अंदर आसानी से देख सकते हैं. ये बत्तख एक आदमी की धोती के पास ही बैठी नजर आती है. चलिए कोई बात नहीं, हमें यकीन है कि अगली बार आप जरूर किसी पहेली को हल कर पाएंगे. बस अपनी दिमागी कसरत ऐसे ही करते रहिए.
ये भी पढ़ें: इन दोनों तस्वीर के बीच 7 अंतर 20 सेकंड में ढूंढ़िए..अगर ढूंढ़ लिया तो जीनियस हैं आप