Trending Puzzle: ऑप्टिकल इल्यूजन ऐसी ड्राइंग या तस्वीरें होती हैं, जो चीजों को समझने में दिमाग को चुनौती देती है. आपके लिए हम अक्सर ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन पहेलियां लेकर आते रहते हैं ताकि आपके दिमाग की कसरत होती रहे. कई अध्ययनों से पता चला है कि ऑप्टिकल इल्यूजन भी मनोविश्लेषण के क्षेत्र का एक पार्ट है जो इस बात को समझने की कोशिश करता है कि आप चीजों को कैसे देखते हैं.
आज जो चित्र पहेली हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें एक बिल्ली, कई निंजाओं के बीच छिपी हुई है...एक सामान्य दिमाग वाले लोग, चीजों और तस्वीरों को अलग-अलग एंगल से देखते हैं वहीं तेज दिमाग और आंख वाले लोग इन ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों से पूछे गए सवालों का जवाब झट से दे देते हैं. आप भी जल्दी-जल्दी इस पहेली का जवाब दीजिए.
ये रहा चित्र:
आपका आईक्यू टेस्ट करने का ये सबसे बढ़िया तरीका है. अगर आपने इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में निंजाओ के बीच छिपी बिल्ली को ढूंढ निकालना है. ये काम आपको 7 सेकंड्स में करके दिखाना है और आपका समय शुरू होता है अब...सिर्फ 5 प्रतिशत लोग ही इस पहेली को तय समय में है कर आते हैं. क्या आपने उस बिल्ली को ढूंढ लिया है..?
ये रहा हल:
हमें यकीन हैं कि आपमें से बहुत लोगों ने इस पहेली को हल कर लिया होगा और जो लोग इस पहेली को हल नहीं कर पाए हैं वो ऊपर दिया गया है हल देख सकते हैं. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर आप ये पहेली हल नहीं कर पाए हैं. हम आपके लिए अगली बार एक नई पहेली लेकर फिर से आयेंगे ताकि आपकी दिमागी कसरत होती रहे और हमें यकीन हैं कि आप अगली बार जरूर इस तरह की पहेली को हल कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: दोनों तस्वीरों के बीच है 3 अंतर...क्या आप 12 सेकंड्स में ढूंढ सकते हैं?