(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Spot Five Differences: इन 2 तस्वीरों में हैं 5 अंतर, 20 सेकंड में ढूंढ लिया तो जीनियस हैं आप
Optical Illusion: यहां एक जैसी दिखने वाली 2 तस्वीरें दी गई हैं मगर इन दोनों को बनाते समय पांच गलतियां हो गई हैं. इन 5 अंतर को आपको 20 सेकंड में खोज निकालना है.
Antar Dhoondo Paheli: दिमाग और आंखों को तंदुरुस्त रखने के लिए उनकी समय-समय पर एक्सरसाइज होनी जरूरी होती है, इसके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन यानी तरह तरह की चित्र पहेलियां बेस्ट ऑप्शन्स में से एक होती हैं. चित्र पहेलियां आपने बचपन से अखबारों और मैग्जीनों में बहुत देखी होंगी, अब जब लोगों का ज्यादातर समय मोबाइल पर बीतता है तो ऐसे में ये चित्र पहेलियां भी डिजिटल हो चुकी हैं. इन पहेलियों को लोग आसानी से सफर करते समय और खाली वक्त में कभी भी सॉल्व करने की कोशिश कर सकते हैं. ये बढ़िया टाइम पास होने के साथ ही साथ दिमागी कसरत करवाने में भी मददगार साबित होती हैं.
अब एक नई चित्र पहेली ऑनलाइन सामने आई है जिसमें दो चित्र एक जैसे बने हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन जब कलाकार ने इसे बनाया तब दूसरा चित्र बनाते समय वो पांच गलतियां कर बैठा, लेकिन ये गलतियां आसानी से नहीं दिखाई पड़ती हैं. इन पांच गलतियां को कोई तेज दिमाग और पैनी नजर वाला ही 20 सेकंड के अंदर ढूंढ सकता है.
ये रहा चित्र:
उपरोक्त चित्र पहेली की चुनौती को सॉल्व करने में 99 फीसदी से ज्यादा लोग फेल हो चुके हैं. तस्वीर में एक बच्ची पेंटिंग कर रही है और उसके नजदीक एक बिल्ली भी बैठी हुई है. दोनों तस्वीरों में पांच अंतर खोजना इतना भी आसान नहीं है. क्या आप ये कर सकते हैं? हमें यकीन हैं कि आपका पूरा ध्यान इस पहेली को तय समय में हल करने में ही लगा होगा. क्या आपने सारे अंतर खोज लिए हैं?
ये रहा उत्तर:
इस पहेली को जिसने भी 20 सेकंड में हल कर किया है उसको बहुत बहुत बधाई और जो लोग इस अंतर ढूंढो पहेली को सॉल्व नहीं कर पाए हैं वो ऊपर दिए गए चित्र में उन अंतरों को लाल निशान से मार्क किया हुआ देख सकते हैं. जो लोग इस है नहीं कर पाए हैं उन्हें निराश होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए ऐसी चित्र पहेलियां लेकर आते रहेंगे ताकि आपकी दिमागी कसरत होती रहे और अगली बार आप ऐसी ही कोई चित्र पहेली (Picture Puzzle) हल करने में जरूर सफल हों.
ये भी पढ़ें: Ice Skating करते हुए हिंदी गानों पर डांस कर रही विदेशी जोड़ी