Optical Illusion: इस तस्वीर में लिखा है अंग्रेजी का एक शब्द, ढूंढते-ढूंढते चकराने लगेगा सिर
Optical Illusion Image: सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों देख सिर चकराने लगता है. ऐसी ही एक वायरल तस्वीर में आपके लिए एक चैलेंज भी है. एक बार जरूर देखें.
![Optical Illusion: इस तस्वीर में लिखा है अंग्रेजी का एक शब्द, ढूंढते-ढूंढते चकराने लगेगा सिर find english word hidden in optical illusion image Optical Illusion: इस तस्वीर में लिखा है अंग्रेजी का एक शब्द, ढूंढते-ढूंढते चकराने लगेगा सिर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/3d979f00d655d69e2d8a87ad712b8b991659264732_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Optical Illusion Photo: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आप ऑप्टिकल इल्यूजन जैसे शब्द से तो वाकिफ होंगे ही. हम भी आपके लिए लगातार ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़े वीडियोज़ और फोटोज़ लाते रहते हैं. हाल ही में एक और तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें एक शब्द लिखा हुआ है, जो आपको आसानी से दिखाई नहीं देगा.
ऑप्टिकल इल्यूजन की इस तस्वीर को देख आपका सिर पर चकराने लग सकता है. जो लोग इस बात का दावा करते हैं कि उनकी आंखें काफी तेज़ हैं, तो वो यहां पर अपना टेस्ट कर सकते हैं. इस तस्वीर में जो शब्द छिपा है आप उसे ढूंढने का प्रयास जरूर करें.
What do you see?
— Figen (@TheFigen) July 29, 2022
via @alvinfoo pic.twitter.com/2vmDHHehA0
आपको बता दें कि ऑप्टिकल इल्यूजन का मतलब होता है आंखों का धोखा, यानी तस्वीरों में जो होता है वो आसानी से लोगों को दिखता नहीं और जो दिखता है वो होता नहीं है. ये तस्वीरें दिमाग को घुमा देने वाली होती हैं. आजकल ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर ने लोगों का दिमाग घुमाया हुआ है.
अभी तक नहीं ढूंढ पाए?
ऑप्टिकल इल्यूजन की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें अंग्रेजी का एक बेहतरीन शब्द छुपा हुआ है, जिसे ढूंढना एक चैलेंज है. क्या आपको अब तक वो शब्द नहीं मिला, तो चलिए आपको एक हिंट दे देते हैं. ये शब्द चार अक्षरों का है. अगर अभी भी नहीं मिला, तो हम ही आपको बता देते हैं. इस तस्वीर में अंग्रेजी शब्द DUDE लिखा हुआ है.
ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर
ऑप्टिकल इल्यूजन की ये तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट की गई. इसे @thefigen नाम के यूजर ने पोस्ट किया. इस तस्वीर को 29 जुलाई को शेयर किया गया, जिसे अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: ओडिशा में दिखाई दिया काले रंग का 'बेहद दुर्लभ' बाघ, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- क्या Tesla और Twitter का होने वाला है विलय? Elon Musk ने दिए संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)