Optical Illusion Challenge: जंगल में रहने वाले मांसाहारी जानवर अक्सर शिकारी पर ही जिंदा रहते हैं. ऐसे में अपना पेट भरने के लिए उन्हें हर दिन किसी ना किसी जीव का शिकार करना पड़ता है. ऐसे में उन्हें अपने शिकार में कामयाबी हासिल करने के लिए जंगल में अपने आस-पास की चीजों में ढलना आना बेहद जरूरी होता है. इस काम में कई जानवर काफी माहिर होते हैं.


हाल ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें एक शिकारी लोमड़ी भी नजर आ रही है. फिलहाल वह जंगल में अपने आस-पास की चीजों में इतनी घुल-मिल गई है कि उसे तलाशना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक चैलेंज लेकर आए हैं. जिसमें आपको मात्र 5 सेकंड में उस लोमड़ी की तलाश करनी है.






इल्यूजन टेस्ट से दिमागी कसरत


फिलहाल इस तरह के इल्यूजन टेस्ट इंसानी दिमाग की अच्छी खासी कसरत करने के साथ ही उन्हें छोटी सी छोटी चीजों पर गौर करने के लिए मजबूर करते नजर आते हैं. जिससे काफी अच्छी खासी दिमाग कसरत होती है. इससे इंसान की सोचने, समझने और छोटी- छोटी बातों और बारिकियों को ध्यान में रखने में काफी मदद मिलती है.


कहां छुपी है लोमड़ी


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में लोमड़ी की तलाश कर पाना काफी मुश्किल है. क्योंकी वह अपने कैमाफ्लॉज में काफी माहिर होते हैं. जिसके कारण ही वह अपने शिकार के बेहद करीब तक जाकर उस पर हमला कर पाते हैं. फिलहाल बता दें कि तस्वीर में लोमड़ी एक पेड़ के सामने खड़ी है. जिसका रंग उसकी खाल के रंग से मेल खा रहा है. यहीं कारण है कि उसे पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है.


यहां देखें लोमड़ी


यह भी पढ़ेंः Viral Video: बाइक चलाते समय गर्लफ्रेंड को टंकी पर बैठाया,