Trending News: हर शख्स यह सोचता है कि उसे अपना प्यार मिल जाए, और हर लड़की को अपने सपनों के राजकुमार का इंतजार रहता है. इन सब के लिए लोग अलग अलग तरह के जतन भी करते हैं. लेकिन स्पेन के लोगों ने अपना प्यार पाने का एक अलग ही तरीका खोज निकाला है जिसमें पाइनएप्पल उनकी मदद कर रहा है. जी हां, पाइनएप्पल. लोगों की जबान के चटकारे को पूरा करने वाला यह फल अब लोगों की मुहब्बत को भी मुकम्मल करने लगा है. सोशल मीडिया पर मामला वायरल हुआ तो लोगों का ध्यान इस ओर गया कि आखिर कैसे लोग एक पाइनएप्पल की मदद से अपना जीवन साथी खोज पा रहे हैं.


पाइनएप्पल से अपना महबूब खोज रहे स्पेन के लोग, वजह बड़ी मजेदार


उत्तरी स्पेन के बिलबाओ शहर के मर्सिडोना में लोग डेटिंग एप को छोड़कर सुपर मार्केट में रखे पाइनएप्पल से अपनी मुहब्बत को पाने का काम ले रहे हैं.स्पेन के एक सुपर मार्केट में लोग पाइनएप्पल खरीदकर उसे अपनी कार्ट में उल्टा रख रहे हैं, यह इस बात की निशानी है कि उल्टा रखा पाइनएप्पल जिस कार्ट में है उस ग्राहक को जीवन साथी की तलाश है.यह ट्रेंड सबसे पहले Tik Tok पर वायरल हुआ,जिसने कई युवा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसने मर्सीडोना सुपरमार्केट में पाइनएप्पल की बिक्री भी बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सिंगल्स को अपनी शॉपिंग ट्रॉली में पाइनएप्पल लेकर दुकानों में मैच की तलाश करते देखा जा सकता है.



यह भी पढ़ें: टीचर्स डे स्पेशल: पेड़ों ने जोड़ा स्टूडेंट्स के पहले बैच और टीचर का कनेक्शन, यूजर्स बोले- इमोशनल कर दिया


शॉपिंग के बाद शराब की दुकान पर जाने के लिए किया जाता है मोटिवेट


स्पेन स्थित अंग्रेजी भाषा की समाचार वेबसाइट ऑलिव प्रेस के अनुसार लोगों को इस सुपर मार्केट से शॉपिंग करने के बाद एक शराब की दुकान पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे सुपर मार्केट में मिले जीवन साथी एक दूसरे को खोजने के लिए इधर उधर न भटके. कोड के हिसाब से पाइनएप्पल रखने वाले शख्स को शराब की दुकान पर जाना ही होगा, जिससे कोई भी मुहब्बत करने वाला अपने महबूब से महरूम न रह जाए.ट्रॉली में सामान रखने के बाद महबूब की तलाश में जो लोग एक दूसरे की ट्रॉली को आपस में टकरा देते हैं वो हमसफर चुन लिए जाते हैं.


यह भी पढ़ें: France gang rape: पत्नी को ड्रग्स देकर 51 लोगों से करवाया रेप, राह चलते लोगों को भी देता था ऑफर- रौंगटे खड़े कर देगा ये मामला


चॉकलेट या मिठाई हो तो समझो लंबा चलेगा रिलेशन


सुपर मार्केट में आने वाले लोग पाइनएप्पल की जगह ज्यादा मीठी चीजें भी अपनी ट्रॉली में रख सकते हैं. कहने के मतलब ये कि जो लोग पाइनएप्पल की जगह मिठाई या फिर चॉकलेट अपनी ट्रॉली में रख रहे हैं उन्हें लंबे वक्त के लिए जीवनसाथी की तलाश है और वो उसके साथ जीवन भर रहना चाहते हैं. कुल मिलाकर सुपर मार्केट में लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म वाला खेल खेला जा रहा है.


यह भी पढ़ें: आसमान से गिरा जेल में पहुंचा...मर्डर करने के बाद छत की सीलिंग में छिपा था आरोपी, पुलिस के आते ही गिर गया


शाम 7 से 8 बजे तक ही काम करता है ये कोड


शाम को 7 बजते ही सुपर मार्केट में भीड़ देखकर घबराए लोगो ने इस डर से अचानक पुलिस बुला ली कि कहीं कुछ गलत न हो जाए. पुलिस के वहां पहुंचने पर पता चला कि महबूब को तलाशने का जो खेल है वो सुपर मार्केट में खेला जा रहा है और यह शाम को केवल एक घंटे 7 से 8 बजे के बीच ही खेला जाता है.


यह भी पढ़ें: अवतार फिल्म की तरह समुद्र में व्हेल की सवारी करने लगा शख्स, हैरान कर देगा ये वायरल वीडियो