America Trending: गर्मी का सितम दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. दुनिया के बहुत से देश तेज धूप और लू (Heatwave) की चपेट में हैं. गर्मी इस कदर कहर ढा रही है कि इससे राहत पाना इतना आसान नहीं है. गाड़ियों में लगे एसी (AC) तक इस गर्मी के आगे फेल हो चुके हैं. वहीं गर्मी झेल रहे लोगों को अब बारिश का इंतजार है. फिलहाल बारिश के आने में तो समय है, लेकिन मानसून पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपको थोड़ी राहत तो मिलेगी.


सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आया ये वीडियो अमेरिका (America) के ओहियो (Ohio) राज्य का है. ओहियो के सैंडुस्की में 15 जून को खतरनाक गर्मी पड़ी. गर्मी से पूरा राज्या प्रभावित हुआ. इसी बीच फायर फाइटर्स (Fire Fighters) ने ठंडे पानी(Chilled Water) की गाड़ी से बच्चों को खूब मजे करवाए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पानी का छिड़काव कर रही है और स्कूली बच्चे नहा रहे हैं.



कई जगह दर्ज हुआ रिकॉर्ड तापमान


अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक, क्लीवलैंड क्षेत्र में बुधवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. टोलेडो में एक रिकॉर्ड उच्च तापमान स्थापित किया गया था, जबकि एनडब्ल्यूएस के अनुसार, एक्रोन-कैंटन हवाई अड्डे और यंगस्टाउन दोनों में उच्च तापमान एक बराबर रहा. उच्च तापमान को अत्यधिक गर्मी की चेतावनी के रूप में दर्ज किया गया था और बुधवार को मिशिगन से उत्तरी फ्लोरिडा तक गर्मी की सलाह प्रभावी थी.


तपती दोपहरी के बीच अगर ठंडे पानी से नहाने को मिल जाए तो इससे ज्यादा राहत की बात और क्या होगी. गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ रहा है और बारिश को लेकर लोगों का सब्र भी खत्म हो रहा है. दुनिया के कई देश मानसून का इंतजार कर रहे हैं. भारत के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू तो हुई है, लेकिन कुछ राज्यों में गर्मी का सितम अभी भी जारी है. 


ये भी पढे़ं- Optical Illusion Photo: खुद को समझते हैं जीनियस, तो बताइये इन बिंदुओं में छिपी है किसकी तस्वीर?


ये भी पढे़ं- Watch: 3 साल की बच्ची ने तेज रफ्तार से साइकिल चलाकर हर किसी को किया हैरान, वीडियो वायरल