Trending News: दीवाली के समय में बाजारों में हर तरफ पटाखों की दुकानें लगी हैं, लेकिन कई दुकानें सुरक्षा यंत्रों के अभाव में बड़े हादसे का शिकार हो जाती हैं. ताजा मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां देखते ही देखते एक पटाखे की दुकान में आग लगने से वो जलकर खाक हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो आपको विचलित कर सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद दुकान से भीड़ का एक हूजूम बाहर निकल रहा है जिससे स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई.
हैदराबाद में पटाखे की दुकान पर हुआ बड़ा हादसा
दरअसल, हाल ही में हैदराबाद के आबिद इलाके में एक पटाखों की दुकान में भीषण आग लग गई. इस दौरा आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल कर्मियों का आग बुझाने के लिए अंदर तक जाना मुश्किल हो गया था. इस आग की चपेट में दुकान के बाहर खड़े कई वाहन भी आ गए. दरअसल, दुकान के पास बने एक रेस्टोरेंट में आग लग गई थी, जिसके बाद रेस्टोरेंट की आग पटाखे की दुकान तक आ गई और देखते ही देखते दुकान के सारे पटाखे जल गए. इस दौरान पटाखे की दुकान में कई लोग खरीदारी करने पहुंचे थे, आभास होने के बाद ये सभी बाहर निकले और एक के ऊपर एक गिर पड़े. हालांकि किसी के गंभीर घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग
आग का गोला बनी दुकान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पटाखे की दुकानों में से कैसे जोरदार धमाकों की आवाजें आ रही हैं और धमाकों के साथ साथ दुकान से एक के बाद एक रॉकेट निकल रहे हैं. आसपास के इलाके में धमाका सुन वहां के लोग भी सहम गए. इसके बाद दुकान एक बड़े आग के गोले में तब्दील हो गई. लोग दुकान से बाहर निकलने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ने लगे. थोड़ी देर बाद दमकल आई और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए गए. हालांकि कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो को @hellwala नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....फायर सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा. एक और यूजर ने लिखा...किसी का पैसा खाया होगा इसलिए इतना नुकसान हुआ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बीमा हो रहा होगा तो पूरा पैसा वापस मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर