Wedding Viral Video: इन दिनों शादियों के कई हैरतअंगेज वीडियो सामने आ रहे हैं. जिन्हें देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. आमतौर पर दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए कई तरह के प्लान करते हैं. जिनमें ज्यादातर शादियों में अब दुल्हन को स्टेज पर आते समय डांस करते देखा जा रहा है. वहीं स्टेज पर काफी अच्छी डेकोरेशन के साथ ही फायर वर्क का काम किया जाता है. जिससे कई बार आग लगने की घटना सामने आ जाती है.


हाल ही में एक शादी समारोह के दौरान हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिला. वीडियो में एक दुल्हन को स्टेज पर डांस करते देखा जा रहा है. जिस दौरान स्टेज पर की गई डेकोरेशन में आग लग जाती है. जिसके बाद शादी समारोह में अफरातफरी मच जाती है और सभी लोग जल्दी से जल्दी आग को बुझाने के लिए कूद पड़ते हैं. वहीं दुल्हन को बड़ी ही हैरानी से एक ही जगह पर खड़े होकर आग को निहारते देखा जा रहा है.






शादी के स्टेज पर लगी आग


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे veshu4600 नाम इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में जैसे ही स्टेज पर की गई डेकोरेशन में आग लगती है. उसे देख हर कोई दौड़ कर आता है और कुर्सी के ऊपर चढ़कर आग को बुझाने की कोशिश करता है. इस दौरान एक शख्स स्टेज से नीचे गिरते भी नजर आ रहा है. वहीं दूसरे लोगों को भी तेजी से आगे आकर आग को बुझाते देखा जा रहा है.


वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज


वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 90 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2.4 मिलियन तकरीबन 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स अपने हैरतअंगेज रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'जो गिरा बेचारा दोबारा दिखा ही नहीं.' दूसरे ने लिखा 'एक विकेट गंवाकर इन्होंने आग बुझा दी.' तीसरे ने लिखा 'कहां गया उसे ढूंढो.'


यह भी पढ़ेंः शरारती अंदाज में बच्ची ने सुनाई पत्नी पर कविता, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी