(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खंबे पर चढ़ी बिल्ली को उतारने के लिए फायर फाइटर्स ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वीडियो
बिल्ली को बचाने के लिए लिमरिक फायर ब्रिगेड एंड रेस्क्यू की ये सराहनीय पहल लोगों को बहुत पसंद आ रही है. शेयर किए जाने के बाद ये वीडियो वायरल हो गया है. लगातार इस पर लोगों के कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं. लोग अपने अपने अंदाज में लिमरिक फायर ब्रिगेड का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
आपने एनिमल्स का रेस्क्यू ऑपरेशन तो जरूर देखा होगा. जिसमें वो कहीं ना कहीं फंस जाते हैं और उन्हें वहां निकालने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिल्ली के रेसक्यू ऑपरेशन को दिखाया गया है.
ये मामला आयरलैंड के लिमरिक का है जिसमें एक बिल्ली खंभे के ऊपर चढ़ गई, और उसे नीचे उतारने के लिए फायरफाइटर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. फायरफाइटर्स क्रेन का सहारा लिया और बिल्ली को सही सलामत नीचे उतारा.
इस पर लोगों की नजर तब पड़ी जब लिमरिक एनिमल वेलफेयर ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पर शेयर किया. उन्होंने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ''एक बहुत ही ऊंचे खंभे पर फंसी बिल्ली को बचाने के लिए लिमरिक फायर ब्रिगेड का शुक्रिया.'' एनिमल वेलफेयर- एक ग्रुप है, जो जानवरों के लिए काम करता है.
शेयर किए जाने के बाद ये वीडियो वायरल हो गया है. लगातार इस पर लोगों के कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं. लोग अपने अपने अंदाज में लिमरिक फायर ब्रिगेड का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ''वेल डन, धन्यवाद फायरमैन. बिल्लियां चीजों के लिए कहीं भी चढ़ तो जाती हैं, लेकिन फिर नीचे नहीं उतरा पातीं हैं. आपका शुक्रिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'वेलडन लिमरिक फायर एंड रेस्क्यू. आपने उम्दा काम किया है.''
9 साल की बच्ची ने बनाई विश लिस्ट, क्रिसमस पर सांता क्लॉज से मांगा पांडा,पेंगविन और सांप जब एक बिल्ली ने बजाया पियानो और शख्स ने गिटार बजाकर बनाया ड्यूट, देखें मजेदार वीडियो