Argentina Bus Fire: सड़कों पर चलती हुई गाड़ियों में आग लगने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. इस दौरान हादसे में कई बार मौत की खबरें भी सामने आई है. इस बीच अर्जेंटीना से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग जाती है. जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन जाता है. देखते ही देखते आगे पूरे बस को अपनी चपेट में ले लेती है. यह घटना अर्जेंटीना के एक नेशनल हाईवे पर घटी.


यात्रियों से भरी बस में लग गई आग- VIDEO


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो काफी डरावना है. यूं तो कई बार आग की बड़ी-बड़ी लपटों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जिस एनएच पर यह घटना घटी वह काफी व्यस्त नजर आ रहा है. इसमें कई गाड़ियों के बीच एक बड़ी बस गुजर रही होती है. इस बस के आगे और पीछे कई कारें गुजर रही होती है.






तभी अचानक बस के पिछले हिस्से में आग लग जाती है जिसके बाद उसे रोका जाता है. जैसे ही बस रुकती है वैसे ही उसमें से यात्रियों के निकलने की होड़ लग जाती है. लोग अपनी जान बचाने के लिए जल्दी-जल्दी बस से उतरने लगते हैं और दौड़कर भागने लगते हैं.


जलकर खाक हो गई पूरी बस


इसके बाद वहां का नजारा काफी डरावना हो जाता है. देखते ही देखते आग पूरी तरह से बस को अपने काबू में ले लेती है. थोड़े ही समय में इस बस से तेज धुएं के साथ-साथ बड़ी-बड़ी आग की लपटें निकलने लगती है. इतना ही नहीं इस आग ने पूरे एनएच को भी अपने काबू में ले लिया.


कुछ ही समय में एनएच पर भी यह आग धू-धू कर जलने लगी. पूरे एनएच से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगती है और एनएच का वह लाइन बंद कर हो जाता है. वहीं थोड़े ही समय में वह बस जलकर खाक हो जाती है. वीडियो के अंत में नजर आ रहा है कि बचाव कर्मी पानी से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Eiffel Tower: सिक्योरिटी गार्ड से छुपकर एफिल टावर पर चढ़ गए दो पियक्कड़, सोते रहे पूरी रात, सुबह होते ही उड़े सबसे होश...