Trending News: भारत में स्वाद के दीवाने हर शहर और हर गांव में मिलेंगे. इसके साथ ही ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो नॉर्मल सी दिखने वाली डिश के साथ अपने अनुठे प्रयोग लगातार करती रहती है. हाल ही में कुल्हड़ वाली चाय के बाद कुल्हड़ वाला मोमोज सामने आया था. वहीं अब फायर पान के बाद देश में फायर गोलगप्पे या पानीपुरी की चर्चा तेजी से हो रही है.
दरअसल हमारे देश के हर राज्य में पानीपुरी काफी फेमस है. यह भले ही अलग-अलग राज्यों में अपने अनगिनत नामों से जानी जाती है, लेकिन अपने चटपटे स्वाद के कारण यह लोगों की पहली पसंद के रूप में शुमार रहती है. फिलहाल गुजरात में एक विक्रेता ने इसे अलग पहचान देने की कोशिश की है.
गुजरात के अहमदाबाद में एक विक्रेता फायर पानीपुरी के जरिए अपनी अलग पहचान बना रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विक्रेता एक ग्राहक से अपना मुंह खोलने के लिए कहता और उसे फायर पानीपुरी खिलाता दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि स्टफ्ड पानीपुरी में कपूर लगा हुआ है, जिस पर आग लगी हुई है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस स्नैक की तुलना फायर पान से की जा रही है जो अब देश के कई हिस्सों में प्रसिद्ध है.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: यह शख्स क्लाइंट्स से पिटाई खाकर कर रहा है लाखों रुपये की कमाई